ETV Bharat / state

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से महिला की मौत, 9 घायल - अमेठी लेटेस्ट न्यूज

अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक महिला की मौत हो गई. इस दौरान 9 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
पूर्वांचल एक्प्रेस-वे ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से महिला की मौत
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 2:08 PM IST

अमेठी: शुक्रवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक महिला की मौत हो गई. इस दौरान 9 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के महोना पश्चिम गांव के मजदूर घास लाद कर एक्सप्रेस-वे पर जा रहे थे. जैसे ही ट्रैक्टर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर स्थित भाले का पुरवा गांव के पास पहुंचा, ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली के साथ पलट गया. इसमें करीब 15 लोग सवार थे, जिसमें करीब 9 लोग घायल हो गए. वहीं इस दौरान एक महिला की मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान पार्वती (56) पत्नी जगतपाल के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें- आलू से लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दो महिलाओं की मौत

हादसे में शिवदेवी(14), गुड़िया(20), निशा (12), आशा (14), कलावती(55), रामकली (50), श्रीमती (34), पूनम (15) और फूलमती(17) घायल हो गए. सभी लोग पूरे जाहिद अली महोना पश्चिम के निवासी हैं. हादसे के बाद आनन-फानन में घायलों को शुकुल बाजार सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची शुकुल बाजार पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. थानाध्यक्ष शुकुल बाजार निर्मल सिंह ने बताया कि घायलों को मामूली चोटें आई हैं. घायलों का इलाज चल रहा है. घटना में एक महिला की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अमेठी: शुक्रवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक महिला की मौत हो गई. इस दौरान 9 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के महोना पश्चिम गांव के मजदूर घास लाद कर एक्सप्रेस-वे पर जा रहे थे. जैसे ही ट्रैक्टर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर स्थित भाले का पुरवा गांव के पास पहुंचा, ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली के साथ पलट गया. इसमें करीब 15 लोग सवार थे, जिसमें करीब 9 लोग घायल हो गए. वहीं इस दौरान एक महिला की मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान पार्वती (56) पत्नी जगतपाल के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें- आलू से लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दो महिलाओं की मौत

हादसे में शिवदेवी(14), गुड़िया(20), निशा (12), आशा (14), कलावती(55), रामकली (50), श्रीमती (34), पूनम (15) और फूलमती(17) घायल हो गए. सभी लोग पूरे जाहिद अली महोना पश्चिम के निवासी हैं. हादसे के बाद आनन-फानन में घायलों को शुकुल बाजार सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची शुकुल बाजार पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. थानाध्यक्ष शुकुल बाजार निर्मल सिंह ने बताया कि घायलों को मामूली चोटें आई हैं. घायलों का इलाज चल रहा है. घटना में एक महिला की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.