अमेठी: वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में लोगों की दिक्कतों की भी तस्वीरें सामने आ रही हैं. लॉकडाउन की इस मुश्किल घड़ी में ग्राहकों के लिए डाकघर की सेवाएं सुगम बनाने की कोशिश की जा रही हैं. डाकविभाग अब लोगों को घर बैठे पैसे पहुंचा रहा है. ऐसा ही एक मामला अमेठी के विकासखंड तिलोई में देखने को मिला.
-
गाँव पूरे नेपाल,रायबरेली,के किसान जितेंद्र सिंह को ₹3000 की तुरंत आवश्यकता थी और बैंक बंद हो चुके थे,ऐसे में उन्होंने मिथलेश कुमारी, शाखा डाकपाल जमरवाँ को फ़ोन किया। @IndiaPostOffice ने उनके खेत पर जाकर ₹3000 का भुगतान Aadhaar Enabled Payment System द्वारा किया। pic.twitter.com/o2xKEjo9CL
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) April 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गाँव पूरे नेपाल,रायबरेली,के किसान जितेंद्र सिंह को ₹3000 की तुरंत आवश्यकता थी और बैंक बंद हो चुके थे,ऐसे में उन्होंने मिथलेश कुमारी, शाखा डाकपाल जमरवाँ को फ़ोन किया। @IndiaPostOffice ने उनके खेत पर जाकर ₹3000 का भुगतान Aadhaar Enabled Payment System द्वारा किया। pic.twitter.com/o2xKEjo9CL
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) April 25, 2020गाँव पूरे नेपाल,रायबरेली,के किसान जितेंद्र सिंह को ₹3000 की तुरंत आवश्यकता थी और बैंक बंद हो चुके थे,ऐसे में उन्होंने मिथलेश कुमारी, शाखा डाकपाल जमरवाँ को फ़ोन किया। @IndiaPostOffice ने उनके खेत पर जाकर ₹3000 का भुगतान Aadhaar Enabled Payment System द्वारा किया। pic.twitter.com/o2xKEjo9CL
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) April 25, 2020
दरअसल विकासखंड तिलोई के ग्राम पंचायत जमुरवां के गांव पूरे नेपाल निवासी जितेंद्र सिंह पाल को शनिवार को अचानक पैसों की जरूरत पड़ी, लेकिन बैंक बंद होने के कारण उन्हें पैसे नहीं मिल सके. इसके बाद उन्होंने डाकघर जमुरवां की पोस्ट मास्टर मिथिलेश कुमारी को फोन किया और बताया कि उन्हें पैसों की आवश्यकता है. जिसके बाद महिला डाककर्मी मिथिलेश कुमारी ने खेत में जाकर किसान को आधार इनविल्ड पेमेंट सिस्टम द्वारा तीन हजार का भुगतान किया.
इसके बाद इसका जिक्र केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने ट्विटर हैंडल पर किया. केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि गांव पूरे नेपाल के किसान जितेन्द्र सिंह को 3000 रुपये की तुरंत आवश्यकता थी और बैंक बंद हो चुके थे. ऐसे में उन्होंने डाकघर जमुरवां की पोस्ट मास्टर मिथिलेश कुमारी को फोन किया. डाककर्मी ने उनके खेत पर जाकर आधार इनविल्ड पेमेंट सिस्टम द्वारा 3000 रुपये का भुगतान किया. मिथिलेश कुमारी को जब यह पता चला कि उनका जिक्र केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर किया है तो उन्होंने इस पर खुशी भी जताई.