अमेठी: वेतन न मिलने से नाराज स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों (Protect Contract Workers) ने सीएमओ कार्यालय (Amethi CMO Office) के सामने धरना प्रदर्शन किया. आक्रोशित कर्मचारियों ने स्वास्थ विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सीएमओ कक्ष में घुस कर हंगामा किया. इस दौरान सीएमओ और प्रदर्शनकारियों के बीच में तीखी नोकझोंक भी हुई. मामला आगे बढ़ता देख उसके पूर्व ही एसडीएम और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.
जिले के स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर तैनात कर्मचारियों ने लगातार तीन माह से वेतन (Contract Workers Salary) न मिलने का आरोप लगाते हुए सीएमओ कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए. संविदा कर्मचारी अपनी मांगों से संबंधित अपनी आवाज बुलंद करते हुए सीएमओ मुर्दाबाद के नारे लगाए.
कर्मचारियों ने कहा कि हमारी मांगों को सुनने के लिए हमारे पास कोई नहीं आया, जिस पर सभी कर्मचारी नाराज है और अपनी आवाज बुलंद करते हुए सीएमओ कक्ष पहुंचे. जब मामला ज्यादा गरम हुआ तो सीएमओ अपनी कुर्सी छोड़ बाहर निकलने लगे, जिस पर कर्मचारियों ने उन्हें बंधक बना लिया.
यह भी पढ़ें: यूपी में एक महीने से बंद हैं स्कूल, खोलने के लिए संचालकों ने यह कहा..
आक्रोशित प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विगत 3 माह से कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया गया है, जबकि जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा भी संविदा कर्मचारियों का वेतन जारी करने का आदेश हुआ है. मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी सीमा मेहरा ने बताया कि अनुबंध अपूर्ण होने के चलते इन लोगों का वेतन रुका हुआ है. जैसे-जैसे अनुबन्ध हो रहा है वैसे पेमेंट जारी किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप