अमेठी: कमरौली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 56 पर अनियंत्रित बोलरो ने पैदल जा रहे तीन पॉलिटेक्निक छात्रों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक पॉलिटेक्निक छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी. साथी की मौत के बाद गुस्साए छात्रों ने तोड़-फोड़ कर एक बस और बाइक में आग लगा दी. मौके पर पहुंचे एसपी ने गुस्साये छात्रों को समझाकर बुझाकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.
तेज रफ्तार बोलेरो ने ली छात्र की जान
- बीती रात संजय गांधी पॉलिटेक्निक के तीन छात्रों को अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मार दी.
- हादसे में द्वितीय वर्ष के छात्र प्रिंस यादव घायल हो गया.
- घायल छात्र को हॉस्पिटल ले जाने के लिए एंबुलेंस को कॉल किया गया.
- एंबुलेंस वाले ने कहा कि यह पुलिस केस है, जब पुलिस आएगी तब लेकर जाऊंगा.
- एंबुलेंस के न आने से उस छात्र की मृत्यु हो गई.
- छात्र की मौत के बाद गुस्साए छात्रों ने बस को आग के हवाले कर दिया और गाड़ियों मे तोड़फोड़ कर दी.
- छात्रों ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सौंपा.
- पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन देकर छात्रों को शांत कराया.
- कार्रवाई का आश्वासन देने के उपरांत छात्रों ने मृतक प्रिंस के शव को पुलिस के हवाले किया.
- मृतक छात्र जौनपुर को रहने वाला था.
पढ़ें- प्रयागराज में बस और डंपर की टक्कर, ड्राइवर सहित 24 घायल
रात्रि में मामला शांत हो गया. लेकिन सोमवार सुबह पुलिसकर्मियों ने पॉलिटेक्निक पहुंचकर कई छात्रों को पकड़ कर थाने ले आई. जिस पर एक बार फिर छात्रों ने बवाल कर दिया. छात्रों को कंट्रोल करने आई पुलिस पर छात्रों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसके चलते थानाध्यक्ष फुरसतगंज संदीप कुमार राय सहित कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए.