ETV Bharat / state

अमेठी: संदिग्ध गतिविधियों पर लगेगा लगाम, थानों का होगा सीमांकन

यूपी के अमेठी में पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने एक पहल की है. संदिग्ध वाहनों के प्रवेश, अवैध स्मगलिंग रोकने के लिए जनपद के आवागमन के जितने भी रास्ते है, उन पर अंतर जनपदीय बैरियर लगाए जाएंगे.

पुलिस अधीक्षक.
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 6:41 AM IST

अमेठी: जिले में लगातार संदिग्ध वाहनों का प्रवेश,अवैध स्मगलिंग और स्मैक की शिकायतों को दूर करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने जनपद के बॉर्डर पर अंतर जनपदीय बैरियर लगाने की पहल की है. उनकी यह पहल अंतर जनपदीय बॉर्डर के अलावा जनपद के सभी थानों के सीमांकन पर शाइन बोर्ड लगाए जाएंगे. इस तरह से चेकिंग और बेहतर तरीके से हो सकेगी.

जानकारी देतीं पुलिस अधीक्षक
इसे भी पढ़ें- आगरा में सैंपल की दवाओं का चल रहा अवैध कारोबार, वीडियो वायरल

पुलिस अधीक्षक की अन्तर जनपदीय बैरियर लगाने की पहल-

  • जनपद में संदिग्ध वाहनों के प्रवेश,अवैध स्मगलिंग और स्मैक रोकने के लिए अन्तर जनपदीय बैरियर लगाने की पहल की है.
  • बॉर्डर पर अन्तर जनपदीय बैरियर लग जाने से जनपद में प्रवेश करने वाले वाहनों,अवैध स्मगलिंग व स्मैक की शिकायतों पर नियंत्रण रहेगा.
  • जनपद में चार सर्कल गौरीगंज, अमेठी, मुसाफिरखाना और तिलोई समेत 14 थाने शामिल हैं.
  • इन थानों में मुंशीगंज, जामो, संग्रामपुर, पीपरपुर, जगदीशपुर, बाजारशुकुल, कमरौली, जायस, मोहनगंज, शिवरतनगंज, फुर्सतगंज हैं.
  • बॉर्डर के थानों के अलावा हर थाने का सीमा प्रारंभ और सीमा समाप्त का शाइन बोर्ड भी लगेगा.
  • इससे चेकिंग और बेहतर तरीके से हो पाएगी.

थाना सीमांकन व अन्तर जनपदीय सीमांकन होने के बाद और बेहतर तरीके से चेकिंग होगी व संदिग्ध गतिविधियों का रोकथाम होगा
-ख्याति गर्ग ,पुलिस अधीक्षक

अमेठी: जिले में लगातार संदिग्ध वाहनों का प्रवेश,अवैध स्मगलिंग और स्मैक की शिकायतों को दूर करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने जनपद के बॉर्डर पर अंतर जनपदीय बैरियर लगाने की पहल की है. उनकी यह पहल अंतर जनपदीय बॉर्डर के अलावा जनपद के सभी थानों के सीमांकन पर शाइन बोर्ड लगाए जाएंगे. इस तरह से चेकिंग और बेहतर तरीके से हो सकेगी.

जानकारी देतीं पुलिस अधीक्षक
इसे भी पढ़ें- आगरा में सैंपल की दवाओं का चल रहा अवैध कारोबार, वीडियो वायरल

पुलिस अधीक्षक की अन्तर जनपदीय बैरियर लगाने की पहल-

  • जनपद में संदिग्ध वाहनों के प्रवेश,अवैध स्मगलिंग और स्मैक रोकने के लिए अन्तर जनपदीय बैरियर लगाने की पहल की है.
  • बॉर्डर पर अन्तर जनपदीय बैरियर लग जाने से जनपद में प्रवेश करने वाले वाहनों,अवैध स्मगलिंग व स्मैक की शिकायतों पर नियंत्रण रहेगा.
  • जनपद में चार सर्कल गौरीगंज, अमेठी, मुसाफिरखाना और तिलोई समेत 14 थाने शामिल हैं.
  • इन थानों में मुंशीगंज, जामो, संग्रामपुर, पीपरपुर, जगदीशपुर, बाजारशुकुल, कमरौली, जायस, मोहनगंज, शिवरतनगंज, फुर्सतगंज हैं.
  • बॉर्डर के थानों के अलावा हर थाने का सीमा प्रारंभ और सीमा समाप्त का शाइन बोर्ड भी लगेगा.
  • इससे चेकिंग और बेहतर तरीके से हो पाएगी.

थाना सीमांकन व अन्तर जनपदीय सीमांकन होने के बाद और बेहतर तरीके से चेकिंग होगी व संदिग्ध गतिविधियों का रोकथाम होगा
-ख्याति गर्ग ,पुलिस अधीक्षक

Intro:अमेठी। अमेठी पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने जनपद में हो रहे संदिग्ध वाहनों के प्रवेश,अवैध स्मगलिंग व स्मैक को रोकने के लिए जनपद के आवागमन के जो भी रास्ते है उन पर अन्तर जनपदीय बैरियर लगाने की पहल की है। उनकी यह पहल अन्तर जनपदीय बॉर्डर के अलावा जनपद के सभी थानों के सीमांकन के लिए भी शाइन बोर्ड लगाए जाएंगे। जिससे और बेहतर तरीके से चेकिंग की जा सके।


Body:वी/ओ- जनपद में लगातार संदिग्ध वाहनों का प्रवेश, अवैध स्मगलिंग व स्मैक की शिकायतों को दूर करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने अपने अनोखे पहल से जनपद के बॉर्डर पर अन्तर जनपदीय बैरियर लगाने की पहल की है। जनपद में चार सर्कल गौरीगंज,अमेठी,मुसाफिरखाना व तिलोई के अंतर्गत कुल चौदह थाने गौरीगंज,मुंशीगंज,जामो,संग्रामपुर,पीपरपुर,अमेठी,मुसाफिरखना,जगदीशपुर,बाज़ारशुकुल,कमरौली,जायस,मोहनगंज,शिवरतनगंज,फुर्सतगंज शामिल है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जनपद के बॉर्डर पर अन्तर जनपदीय बैरियर लग जाने से जनपद में प्रवेश करने वाले वाहनों,अवैध स्मगलिंग व स्मैक की शिकायतों
पर नियंत्रण रहेगा। वही बॉर्डर के थानों के अलावा हर थाने का सीमा प्रारंभ व सीमा समाप्त का शाइन बोर्ड भी लगेगा जिससे चेकिंग और बेहतर होगी।


Conclusion:वी/ओ- थाना सीमांकन व अन्तर जनपदीय सीमांकन होने के बाद और बेहतर तरीके से चेकिंग होगी व संदिग्ध गतिविधियों का रोकथाम होगा।

बाइट-ख्याति गर्ग (पुलिस अधीक्षक, अमेठी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.