अमेठी: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को अमेठी कस्बा स्थित होटल साईं धाम में क्वारंटाइन किए गए पुलिस कॉन्स्टेबल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद प्रशासन ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सुलतानपुर के कुड़वार स्थित एल-1 हॉस्पिटल भेज दिया. इसके साथ ही जिले में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 6 मरीज सामने आ चुके हैं.
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कॉन्स्टेबल के कोविड 19 पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पुलिस कॉन्स्टेबल जनपद के शिवरतनगंज थाने की पीआरबी में तैनात हैं. पुलिस का ये जवान 18 अप्रैल को छुट्टी पर आजमगढ़ अपने घर गया था. 6 मई को जब वापस अमेठी आया तो उसे एक होटल में क्वारंटाइन कर दिया गया था. जिसके बाद उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था और रविवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.
इसे भी पढ़ें-आखिर लॉकडाउन में किस समस्या से परेशान हैं अमेठी के किसान, देखिए रिपोर्ट
इसके पहले 8 मई को मुंबई से लौटे दो युवक और 6 मई को अजमेर से लौटे दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हो गई है.