ETV Bharat / state

अमेठीः हत्या के मामले में वांछित अपराधी गिरफ्तार

यूपी के अमेठी जिले में पीपरपुर थाना पुलिस ने टॉप-10 अपराधियों में शामिल बबलू तिवारी को गिरफ्तार किया है. बबलू मजदूर की हत्या करने के मामले में वांछित चल रहा था.

etv bharat
गिरफ्तार अभियुक्त.
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 2:59 AM IST

अमेठीः जिले में बीते सोमवार को पीपरपुर पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित और थाने के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल बबलू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी पीपरपुर संतोष सिंह और उपनिरीक्षक श्रीनाथ यादव के नेतृत्व में बबलू की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी. गिरफ्तार अपराधी के ऊपर धारा 147, 148, 324, 307, 302, 427 और 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है.

मुखबिर की सूचना पर बबलू तिवारी उर्फ जय प्रकाश तिवारी को पुलिस ने हारीपुर नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया है. मजदूरों को पीटने के मामले में अन्य 13 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. यह मजदूरों को पीटने का मामला 2 सितंबर 2019 का है.

2019 में की थी मजदूर की हत्या

अभिषेक कुमार ने थाना पीपरपुर में लिखित सूचना दिया था कि भगवती ट्रेडर्स के श्रमिक बिजली का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान बबलू अपने सहयोगियों के साथ पहुंचा और काम बंद करने का दबाव बना रहा था. बबलू और उसके सहयोगियों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से मदजूरों पर हमला कर दिए थे, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई थी. इस मामले में एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. यह अमेठी के थाना पीपरपुर का रहने वाला है.

अमेठीः जिले में बीते सोमवार को पीपरपुर पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित और थाने के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल बबलू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी पीपरपुर संतोष सिंह और उपनिरीक्षक श्रीनाथ यादव के नेतृत्व में बबलू की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी. गिरफ्तार अपराधी के ऊपर धारा 147, 148, 324, 307, 302, 427 और 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है.

मुखबिर की सूचना पर बबलू तिवारी उर्फ जय प्रकाश तिवारी को पुलिस ने हारीपुर नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया है. मजदूरों को पीटने के मामले में अन्य 13 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. यह मजदूरों को पीटने का मामला 2 सितंबर 2019 का है.

2019 में की थी मजदूर की हत्या

अभिषेक कुमार ने थाना पीपरपुर में लिखित सूचना दिया था कि भगवती ट्रेडर्स के श्रमिक बिजली का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान बबलू अपने सहयोगियों के साथ पहुंचा और काम बंद करने का दबाव बना रहा था. बबलू और उसके सहयोगियों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से मदजूरों पर हमला कर दिए थे, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई थी. इस मामले में एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. यह अमेठी के थाना पीपरपुर का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.