ETV Bharat / state

अमेठी: पुलिस ने किया लूट का खुलासा, 7 बदमाश गिरफ्तार - seven crooks arrested

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बीते 17 फरवरी को हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से अवैध असलहा समेत लूटी गई नकदी और आभूषण बरामद हुए हैं.

etv bharat
पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग.
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 10:38 PM IST

अमेठी: जिले के कमरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत उतेलवा औद्योगिक क्षेत्र में बीते 17 फरवरी को लूट का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया. कोतवाली पुलिस ने मामले में सात बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 2 अवैध तमंचे, लूट के 2 लाख 10 हजार रुपये नकद, 6 मोबाइल और जेवर भी बरामद किए हैं.

जानकारी देतीं पुलिस अधीक्षक.

पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग ने बताया कि पुलिस टीम, स्वाट टीम और साइबर सेल ने मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को होटल मंगरौरा के पास से रात करीब पौने ग्यारह बजे गिरफ्तार किया. पुलिस इन बदमाशों को काफी दिनों से तलाश रही थी. यह बदमाश बीते 17 फरवरी को तमंचे के बल पर मुर्गी व्यवसायी मोहम्मद अनीस की फैक्ट्री में घुसकर 5 लाख 49 हजार रुपए और सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए थे. इस दौरान बदमाशों ने अनीस के परिवार और स्टाफ को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट भी की थी.

इसे भी पढ़ें- शाहीन बाग प्रदर्शन : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- फिलहाल सुनवाई के लिए माहौल ठीक नहीं

लूट के मामले का खुलासा करते हुए सात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 अवैध तमंचा, लूट के 2 लाख 10 हजार रुपये नकद, 6 मोबाइल, एक वाई-फाई डिवाइस और सोने के आभूषण बरामद किए हैं.
-डॉ. ख्याति गर्ग, पुलिस अधीक्षक

अमेठी: जिले के कमरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत उतेलवा औद्योगिक क्षेत्र में बीते 17 फरवरी को लूट का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया. कोतवाली पुलिस ने मामले में सात बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 2 अवैध तमंचे, लूट के 2 लाख 10 हजार रुपये नकद, 6 मोबाइल और जेवर भी बरामद किए हैं.

जानकारी देतीं पुलिस अधीक्षक.

पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग ने बताया कि पुलिस टीम, स्वाट टीम और साइबर सेल ने मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को होटल मंगरौरा के पास से रात करीब पौने ग्यारह बजे गिरफ्तार किया. पुलिस इन बदमाशों को काफी दिनों से तलाश रही थी. यह बदमाश बीते 17 फरवरी को तमंचे के बल पर मुर्गी व्यवसायी मोहम्मद अनीस की फैक्ट्री में घुसकर 5 लाख 49 हजार रुपए और सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए थे. इस दौरान बदमाशों ने अनीस के परिवार और स्टाफ को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट भी की थी.

इसे भी पढ़ें- शाहीन बाग प्रदर्शन : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- फिलहाल सुनवाई के लिए माहौल ठीक नहीं

लूट के मामले का खुलासा करते हुए सात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 अवैध तमंचा, लूट के 2 लाख 10 हजार रुपये नकद, 6 मोबाइल, एक वाई-फाई डिवाइस और सोने के आभूषण बरामद किए हैं.
-डॉ. ख्याति गर्ग, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.