ETV Bharat / state

...अब VIP नंबरों के लिए करनी पड़ेगी ज्यादा जेब ढीली - परिवहन आयुक्त ने जारी किया नया आदेश

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में अब वीआईपी नंबर लेने के लिए जेब अधिक ढीली करनी पड़ेगी. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले परिवहन आयुक्त ने वीआईपी नंबर के लिए नया आदेश जारी किया है.

एलबी सिंह, एआरटीओ
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 10:23 AM IST

अमेठीः वीआईपी नंबर के शौकीन वाहन स्वामियों को अब अपने वाहन के वीआईपी नंबर लेने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी. आपको बता दें कि कुछ महीने पहले वीआईपी नंबर के लिए बोली लगाई गई थी, लेकिन कुछ दिन पहले परिवहन आयुक्त ने पिछले आदेश को अधिक्रमित करते हुए नया आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक चार पहिया वाहनों के लिए वीआईपी नंबर एक लाख रुपये से शुरू होगा तो वहीं दो पहिया वाहनों के लिए 20 हजार रुपये से वीआईपी नंबर की शुरुआत की गई है. इन वीआईपी नंबरों को चार खंडों में बाटा गया है.

देखें वीडियो.
चार खंडों में बाटा गया वीआईपी नंबर

अति आकर्षण पंजीयन नंबर
1,2,3...9 और 1111, 2222....9999 और 786 वीआईपी नंबर की कीमत चार पहिया वाहनों के लिए एक लाख और दो पहिया वाहनों के लिए 20 हजार है.

अति महत्वपूर्ण पंजीयन नंबर-
10,11, 22, 33, 44...99, 100,111, 200...555, 600, 666...1100, 2000, 2200...9900 वीआईपी नंबर की कीमत चार पहिया वाहनों के लिए 50 हजार और दो पहिया वाहनों के लिए 10 हजार है.

आकर्षण पंजीयन नंबर-
18, 27, 36...90, 101, 214, 909....1700 और 1800,1900....2800, 8200, 8300....9800 वीआईपी नंबर की कीमत चार पहिया वाहनों के लिए 25 हजार और दो पहिया वाहनों के लिए पांच हजार है.

महत्वपूर्ण पंजीयन नंबर
20,30,40...505, 5454, 5656, 9898 वीआईपी नंबर की कीमत चार पहिया वाहनों के लिए 15 हजार और दो पहिया वाहनों के लिए तीन हजार रुपये है.

परिवहन आयुक्त ने पिछले आदेश को अधिक्रमित करते हुए नए आदेश जारी किया है, जिसमें कुछ नंबर चार पहिया वाहनों के लिए एक लाख रुपये तो वहीं दो पहिया वाहनों के लिए 20 हजार रुपये रखे गए हैं. अब इसी के हिसाब से नंबर आवंटित किए जाएंगे.
-एलबी सिंह, एआरटीओ

अमेठीः वीआईपी नंबर के शौकीन वाहन स्वामियों को अब अपने वाहन के वीआईपी नंबर लेने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी. आपको बता दें कि कुछ महीने पहले वीआईपी नंबर के लिए बोली लगाई गई थी, लेकिन कुछ दिन पहले परिवहन आयुक्त ने पिछले आदेश को अधिक्रमित करते हुए नया आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक चार पहिया वाहनों के लिए वीआईपी नंबर एक लाख रुपये से शुरू होगा तो वहीं दो पहिया वाहनों के लिए 20 हजार रुपये से वीआईपी नंबर की शुरुआत की गई है. इन वीआईपी नंबरों को चार खंडों में बाटा गया है.

देखें वीडियो.
चार खंडों में बाटा गया वीआईपी नंबर

अति आकर्षण पंजीयन नंबर
1,2,3...9 और 1111, 2222....9999 और 786 वीआईपी नंबर की कीमत चार पहिया वाहनों के लिए एक लाख और दो पहिया वाहनों के लिए 20 हजार है.

अति महत्वपूर्ण पंजीयन नंबर-
10,11, 22, 33, 44...99, 100,111, 200...555, 600, 666...1100, 2000, 2200...9900 वीआईपी नंबर की कीमत चार पहिया वाहनों के लिए 50 हजार और दो पहिया वाहनों के लिए 10 हजार है.

आकर्षण पंजीयन नंबर-
18, 27, 36...90, 101, 214, 909....1700 और 1800,1900....2800, 8200, 8300....9800 वीआईपी नंबर की कीमत चार पहिया वाहनों के लिए 25 हजार और दो पहिया वाहनों के लिए पांच हजार है.

महत्वपूर्ण पंजीयन नंबर
20,30,40...505, 5454, 5656, 9898 वीआईपी नंबर की कीमत चार पहिया वाहनों के लिए 15 हजार और दो पहिया वाहनों के लिए तीन हजार रुपये है.

परिवहन आयुक्त ने पिछले आदेश को अधिक्रमित करते हुए नए आदेश जारी किया है, जिसमें कुछ नंबर चार पहिया वाहनों के लिए एक लाख रुपये तो वहीं दो पहिया वाहनों के लिए 20 हजार रुपये रखे गए हैं. अब इसी के हिसाब से नंबर आवंटित किए जाएंगे.
-एलबी सिंह, एआरटीओ

Intro:अमेठी। वीआईपी नंबर की शौकीन वाहन स्वामियों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। आपको बता दे कि कुछ महीने पहले वीआईपी नंबर के लिए बोली लगाई जा रही थी। जिसमें जो सबसे अधिक किसी वीआईपी नंबर के लिए बोली लगाता था उसे वह नंबर आवंटित हो जाता था। मगर अभी कुछ दिन पहले परिवहन आयुक्त द्वारा पिछले आदेश को अधिक्रमित करते हुए नए आदेश जारी किए गए हैं। नए आदेश के मुताबिक वीआईपी नंबर चार पहिया वाहनो के लिए एक लाख रुपए से शुरुआत तो वही दो पहिया वाहनों के लिए बीस हजार रुपए से वीआईपी नंबर की शुरआत की गयी हैं। वीआईपी नंबरों को चार खंडों में बाटा गया है।




Body:1- अति आकर्षण पंजीयन नंबर-

० 1,2,3...9 और 1111,2222....9999 और 786 वीआईपी नंबर की कीमत चार पहिया वाहनों के लिए एक लाख और दो पहिया वाहनों के लिए बीस हजार है।

2- अति महत्वपूर्ण पंजीयन नंबर-

० 10,11,22,33,44...99, 100,111,200...555, 600,666...1100, 2000,2200...9900 वीआईपी नंबर की कीमत चार पहिया वाहनों के लिए पचास हजार और दो पहिया वाहनों के लिए दस हजार है।

3- आकर्षण पंजीयन नंबर-

० 18,27,36...90, 101,214,909....1700 और 1800,1900....2800, 8200,8300....9800 वीआईपी नंबर की कीमत चार पहिया वाहनों के लिए पच्चीस हजार और दो पहिया वाहनों के लिए पाँच हजार है।

4- महत्वपूर्ण पंजीयन नंबर-

० 20,30,40,...505, 5454,5656,9898 वीआईपी नंबर की कीमत चार पहिया वाहनों के लिए पंद्रह हजार और दो पहिया वाहनों के लिए तीन हजार है।






Conclusion:वी/ओ- परिवहन आयुक्त द्वारा पिछले आदेश को अधिक्रमित करते हुए नए आदेश जारी किया गया है। नए आदेश के मुताबिक ऐसे कुछ नंबर चार पहिया वाहनों के लिए एक लाख रुपए तो वही नंबर दो पहिया वाहनों के लिए बीस हजार रुपए है। अब इसी के हिसाब से नंबर आवंटित किए जाएंगे।

बाइट- एल०बी० सिंह (एआरटीओ, अमेठी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.