अमेठी: यूपी सरकार भले ही गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा कर रही हो, लेकिन अमेठी में सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही हैं. आलम यह है कि 6 महीने पहले बनी सड़क गड्डों में तब्दील हो गई है, लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ता.
सड़क जर्जर होने से आने-जाने वाले राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जब इस बदहाल सड़क के बारे में जिम्मेदार अधिकारियों से सवाल किया गया तो उन्होंने सम्बन्धित ठेकेदार पर कार्रवाई करने के बजाय ट्रकों के आवागमन के कारण रास्ता खराब होने का हवाला दे दिया.
प्रदेश की सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का फरमान तो सुना दिया, लेकिन गड्ढा मुक्त करने के नाम पर अमेठी में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. अमेठी कस्बे से मात्र एक किलोमीटर दूरी पर स्थित एक सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है. इसका निर्माण करीब 6 महीने पहले किया गया था. यह सड़क रणवीर इंटर कॉलेज तक बनी है. हालात इस कदर बद से बदतर हो गए हैं कि इस जर्जर सड़क पर आए दिन राहगीर हादसों के शिकार हो रहे हैं.
हैरानी की बात तो यह है कि सड़क गारंटी अवधि में होने के बाद भी ठेकेदार और विभागीय जिम्मेदार सड़क की मरम्मत कराने की सुध नहीं ले रहे हैं. जब इस बदहाल सड़क के मामले में अधिकारियों से सवाल किया गया तो उनका कहना है कि ठेकेदार को नोटिस दिया गया है. जल्द ही सड़क दुरुस्त हो जाएगी.
सड़क की जर्जर अवस्था को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि हम लोगों को इससे काफी दिक्कतें होती हैं. सरकार और प्रशासन से हमारी यही अपील है कि सड़क का मरम्मतीकरण करवा दें, जिससे हमारी समस्या दूर हो सके.
बदहाल हुई सड़क को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार चौधरी ने कहा कि इस सड़क पर ट्रकों का आवागमन होता है, जिस कारण इस सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है. मामला कस्बा मरफापुर से जुड़ा हुआ है, जहां सुलतानपुर हाईवे से रणवीर इंटर कॉलेज तक सड़क जाती है.
ये भी पढ़ें: अमेठी: टूटे पुल से गुजर रहे लोग, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
अधिशासी अभियंता ने कहा कि यह पुरानी सड़क है, लेकिन पिछले साल इस सड़क का नवीनीकरण हुआ था. अब यह सड़क काफी जर्जर हो गई है. उन्होंने बताया कि सड़क को बनाने वाले ठेकेदार को नोटिस दिया गया है. जैसे मौसम साफ होगा, जल्द ही सड़क को ठीक करा दिया जाएगा.