अमेठी : जिले में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान पांचवें चरण में 6 मई को होगा. इसके लिए 18 अप्रैल को नामांकन का आखिरी दिन था. अमेठी लोकसभा सीट पर कुल 36 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, जिसमें राष्ट्रीय दलों के साथ निर्दलीय दलों के प्रत्याशी भी शामिल थे. 20 अप्रैल को दाखिल नामांकन पत्रों की जांच की गई, जिसमें 9 प्रत्याशियों का नामांकन खारिज कर दिया गया.
इन प्रत्याशियों का नामांकन हुआ खारिज-
- जय नारायण - निर्दलीय
- रोहित कुमार - निर्दलीय
- अभिषेक - प्रगतिशील समाजवादी पार्टी
- सुरेश चंद्र यादव - निर्दलीय
- सरताज आलम - निर्दलीय
- आसीन यू एस - भारतीय गांधियन पार्टी
- राघवेन्द्र राम यादव - निर्दलीय
- कुल भूषण - अपना दल
- संजय कुमार - निर्दलीय
नामांकन पत्र की जांच में 36 में से 9 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं. अब केवल 27 प्रत्याशी लोकसभा चुनाव के लिए अधिकृत हैं.
- डॉ. राममनोहर मिश्र, जिला निर्वाचन अधिकारी