अमेठी: नोडल अधिकारी और अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस गर्ग ने जिले में भ्रमण के दूसरे दिन नगर पंचायत अमेठी के वार्ड नंबर 1 और 2 का निरीक्षण किया. इस दौरान जनपद के जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग और मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ भी साथ रहे.
नोडल अधिकारी ने साफ-सफाई, फागिंग, एंटीलार्वा स्प्रे सैनिटाइजेशन सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही लोगों से पूछताछ कर इसकी जानकारी भी ली. कोविड-19 और संचारी रोगों के रोकथाम, जल निकासी व्यवस्था आदि के सबंध में प्रशासनिक प्रयासों की जमीनी हकीकत का जायजा लिया.
क्षतिग्रस्त इंटरलॉकिंग और नाली की मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जल जमाव होने से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे संचारी रोगों का संक्रमण होता है. इसलिए किसी भी स्थिति में जल जमाव न होने दें. अपर मुख्य सचिव ने मौके पर मोहल्ले के लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि दूषित जल पीने से हेपेटाइटिस-ए, पोलियो, टाइफाइड, आन्त्रशोथ, कालरा जैसी बीमारियां फैलती हैं. उन्होने इसके बचाव के लिये जागरूक किया.
बरसात में रहता है संक्रामक बीमारियों का खतरा
नोडल अधिकारी मोनिका एस गर्ग ने कहा कि तीन दिन का विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशन पर कुछ गांव का भ्रमण किया है. जनपद का भ्रमण किया है. स्वच्छता तो दिखाई पड़ रही है, लेकिन विशेष रूप से फायर ब्रिगेड की कार्य योजना जिला प्रशासन ने बनाई है. मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसर दोनों संयुक्त रूप से भ्रमण कर रहे हैं.
लॉकडाउन के साथ-साथ स्वच्छता पर भी ध्यान दे रहे हैं. एंटी लारवा का छिड़काव किया जा रहा है. कोविड-19 के साथ-साथ बरसात के दिनों में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है. उन्होंने कहा कि जलभराव से बचे, डेंगू और मलेरिया से बचाव करें. इसके लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है.