अमेठी : जिले में 2019 में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस अपने गढ़ में फिर दम भर रही है. ऐसे में कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कांग्रेस सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत जगदीशपुर के बाजारशुक्ल में ब्लॉक स्तरीय कमेटी का गठन कर कांग्रेस में नई जान फूंकने की कोशिश की है.
भाजपा सांसद पर निशाना
कार्यक्रम में कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने भाजपा सांसद स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेठी में विकास दिखाई नहीं दे रहा. अमेठी में भाजपा कार्यकर्ताओं के गुस्से के डर से स्मृति ईरानी अमेठी सीट छोड़ कर भाग सकती हैं. अब तो वर्तमान सांसद यहां दिखाई भी नहीं पड़ती हैं. मैंने हर घंटे काम का आंकड़ा इकट्ठा किया है. जब यहां आती हैं तो मैं उनका हर घंटे का हिसाब रखता हूं. समय थोड़ा और व्यतीत होगा तो उनसे पूछ लूंगा कि अमेठी से भागने का प्लान तो नहीं है. बाजार शुक्ल अंतिम छोर पर है. देख लेना, इस बार ईरानी भागने वाली हैं क्योंकि जो काम नहीं कर सकता, अपने घर का कोई काम नहीं कर पाता, वह घर के आदमी से लड़ाई करता है और घर छोड़ कर भाग जाता है. आज दुर्भाग्य से हमें कहना पड़ेगा कि अमेठी के सांसद विकास के बड़े-बड़े दावे करके आई थीं पर दावे झूठे निकले. राहुल गांधी ने जो सड़कें बनवाई थीं, उसमें हो चुके गड्ढों तक को नहीं भरवा सकी हैं. जो फैक्ट्रियां चल रही थीं उसके बल्ब नहीं बदलवा पाईं. यहां जो विकास का काम शुरू करना था, उसे शुरू करने के बजाय राहुल गांधी द्वारा किए गए कार्यों को बंद कर दिया.