अमेठी: केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी 11 और 12 सिंतबर को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर थीं. इस दौरान उन्होंने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सगरा तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिए तालाब का निरीक्षण किया. उसके पश्चात 'दीदी और सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल होकर जनता की समस्याओं को सुना और निस्तारण किया.
-
घनानंद ने चाणक्य को अपमानित किया था उस का कया परिणाम हुआ सारी दुनिया जानती है वैसे न आप धनानंद है और न मै चाणक्य .इतना इसारा काफी है जबसे मै जनसंघ या भाजपा का समप्रित हूं शायद आप पैदा भी नही हुई थी
— Govind singh chauhan (@GovindSChauhan0) September 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">घनानंद ने चाणक्य को अपमानित किया था उस का कया परिणाम हुआ सारी दुनिया जानती है वैसे न आप धनानंद है और न मै चाणक्य .इतना इसारा काफी है जबसे मै जनसंघ या भाजपा का समप्रित हूं शायद आप पैदा भी नही हुई थी
— Govind singh chauhan (@GovindSChauhan0) September 12, 2019घनानंद ने चाणक्य को अपमानित किया था उस का कया परिणाम हुआ सारी दुनिया जानती है वैसे न आप धनानंद है और न मै चाणक्य .इतना इसारा काफी है जबसे मै जनसंघ या भाजपा का समप्रित हूं शायद आप पैदा भी नही हुई थी
— Govind singh chauhan (@GovindSChauhan0) September 12, 2019
इसे भी पढ़ें- बापू के संकल्पों को समर्पित प्लास्टिक से बना चरखा: स्मृति ईरानी
वहीं दौरे के पहले दिन स्मृति कलेक्ट्रेट सभागार में अमेठी के विकास के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. दौरे के दूसरे दिन स्मृति ईरानी को सूचना मिली कि जनपद के मुख्यालय गौरीगंज में 10 सिंतबर की सुबह अमर चौरसिया के राशन की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी. आग लगने से राशन व्यापारी का लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. ये सुनकर स्मृति ईरानी और भाजपा के मीडिया प्रवक्ता गोविंद सिंह चौहान अमर की दुकान पर पहुंचे. इस दौरान स्मृति इरानी ने पीछे खड़े भाजपा मीडिया प्रवक्ता गोविंद सिंह को गाड़ी में बैठने को कहा.
इससे नाराज भाजपा मीडिया प्रवक्ता गोविंद सिंह चौहान ने स्मृति ईरानी को ट्वीट के जरिये जवाब दिया कि 'घनानंद ने चाणक्य को अपमानित किया था. उसका क्या परिणाम हुआ सारी दुनिया जानती है. वैसे न आप घनानंद हैं और न मैं चाणक्य, इतना इशारा काफी है. जबसे मैं जनसंघ या भाजपा का समर्पित हूं शायद आप पैदा भी नहीं हुई थीं'.