ETV Bharat / state

अमेठी: बाइक से गिरकर विवाहिता की मौत - अमेठी समाचार

अमेठी में जायस-सलोन राजमार्ग पर मोटरसाइकिल से गिरकर एक विवाहित महिला की मौत हो गई. महिला अपने पति बबलू के साथ बेहटा मुर्तजा जा रही थी.

married woman died in road accident
मृतका का पति बबलू रेहड़ी लगाकर परिवार का पेट पालता है
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 7:54 PM IST

अमेठी: जिले के जायस कोतवाली क्षेत्र के बेहटा मुर्तजा गांव के पास 25 वर्षीय दीपमाला अपने पति बबलू के साथ अपने भाई के आम के बाग बेहटा मुर्तजा जा रही थी. जैसे ही वह बेहटा मुर्तजा गांव के पास पहुंची तभी वह अचानक बाइक से नीचे गिर पड़ी.

हादसे के बाद उसे तत्काल एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नसीराबाद ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला की आकस्मिक मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा है. मृतिका के तीन बच्चे हैं. सबसे बड़े पुत्र युवराज की उम्र अभी 5 वर्ष है दूसरा पुत्र अहम 3 वर्ष का है और एक 6 माह का पुत्र रौनक है.

मृतका का पति बबलू रेहड़ी लगाकर परिवार का जीविको पार्जन करता है. पत्नी की मृत्यु के बाद बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी भी उसके कंधों पर आ गई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी नसीराबाद के डॉ. आनंद शंकर ने बताया कि दुर्घटना में घायल महिला को स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी. थाना नसीराबाद प्रभारी रविंद्र सोनकर ने बताया कि शव का पंचनामा कर के परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था.

अमेठी: जिले के जायस कोतवाली क्षेत्र के बेहटा मुर्तजा गांव के पास 25 वर्षीय दीपमाला अपने पति बबलू के साथ अपने भाई के आम के बाग बेहटा मुर्तजा जा रही थी. जैसे ही वह बेहटा मुर्तजा गांव के पास पहुंची तभी वह अचानक बाइक से नीचे गिर पड़ी.

हादसे के बाद उसे तत्काल एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नसीराबाद ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला की आकस्मिक मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा है. मृतिका के तीन बच्चे हैं. सबसे बड़े पुत्र युवराज की उम्र अभी 5 वर्ष है दूसरा पुत्र अहम 3 वर्ष का है और एक 6 माह का पुत्र रौनक है.

मृतका का पति बबलू रेहड़ी लगाकर परिवार का जीविको पार्जन करता है. पत्नी की मृत्यु के बाद बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी भी उसके कंधों पर आ गई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी नसीराबाद के डॉ. आनंद शंकर ने बताया कि दुर्घटना में घायल महिला को स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी. थाना नसीराबाद प्रभारी रविंद्र सोनकर ने बताया कि शव का पंचनामा कर के परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.