अमेठी: जिले के जायस कोतवाली क्षेत्र के बेहटा मुर्तजा गांव के पास 25 वर्षीय दीपमाला अपने पति बबलू के साथ अपने भाई के आम के बाग बेहटा मुर्तजा जा रही थी. जैसे ही वह बेहटा मुर्तजा गांव के पास पहुंची तभी वह अचानक बाइक से नीचे गिर पड़ी.
हादसे के बाद उसे तत्काल एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नसीराबाद ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला की आकस्मिक मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा है. मृतिका के तीन बच्चे हैं. सबसे बड़े पुत्र युवराज की उम्र अभी 5 वर्ष है दूसरा पुत्र अहम 3 वर्ष का है और एक 6 माह का पुत्र रौनक है.
मृतका का पति बबलू रेहड़ी लगाकर परिवार का जीविको पार्जन करता है. पत्नी की मृत्यु के बाद बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी भी उसके कंधों पर आ गई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी नसीराबाद के डॉ. आनंद शंकर ने बताया कि दुर्घटना में घायल महिला को स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी. थाना नसीराबाद प्रभारी रविंद्र सोनकर ने बताया कि शव का पंचनामा कर के परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था.