अमेठी: जनपद में राजस्व लेखपाल को रिश्वत लेना महंगा पड़ गया. रिश्वत के आरोपी राजस्व लेखपाल को एसडीएम ने निलंबित कर दिया. रिश्वत लेते हुए लेखपाल का वीडियो सामने आया था. उसके बाद एसडीएम के आदेश पर मामले में तहसीलदार ने जांच की.
अमेठी तहसील के रायपुर फुलवारी में तैनात लेखपाल जगदीश मौर्या का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था. हरिवंशपुर निवासी पीड़ित अनिल पांडे ने बताया कि उसने फुलवारी में एक प्लॉट लिया था. उस प्लॉट को 80सी में दर्ज करने के लिए लेखपाल जगदीश मौर्या 11 हजार रुपये की घूस मांग रहा था. पीड़ित अनिल लेखपाल को 5,500 रुपये पहले ही दे चुका था. उसने रुपये देते वीडियो शूट करवा लिया था, ताकि लेखपाल में अपनी बात से मुकर न जाए.
यह भी पढ़ें: बलरामपुर: मातम में बदलीं खुशियां, दूल्हे के भाई सहित 6 की मौत, तीन की हालत गंभीर
रुपये लेने के बाद भी लेखपाल ने काम नहीं किया. इसकी शिकायत पीड़ित ने एसडीएम संजीव मौर्या से की. एसडीएम संजीव मौर्या ने लेखपाल जगदीश मौर्या को निलंबित कर दिया और मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी दी.
उप जिला अधिकारी संजीव मौर्या ने बताया कि यह मामला शुक्रवार को संज्ञान में आया. इसका वीडियो भी देखा गया. वहीं, लेखपाल जगदीश मौर्या को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए सम्बंधित मामले की जांच अमेठी तहसीलदार को दी गई. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई जाएगी.
जौनपुर में लेखपाल गिरफ्तार
जौनपुर-जिले के मड़ियाहूं तहसील परिसर के मेन गेट पर लेखपाल अजय सिंह पटेल को काश्तकार से पैमाइश में फाट बनाने के लिए पांच हजार की घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. टीम आरोपी को अपने साथ वाराणसी ले गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप