ETV Bharat / state

सोनिया गांधी के जन्मदिन पर अमेठी में होगा कवि सम्मेलन, लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का हो सकता है आगाज - यूपी कांग्रेस पार्टी

Sonia Gandhi Birthday : कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिन पर अमेठी में सद्भावना कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. माना जा रहा है कि इसके जरिए कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का आगाज कर सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 5:05 PM IST

अमेठी: कांग्रेस पार्टी अमेठी में दीपावली पर उपहार वितरित करने के बाद अब सोनिया गांधी के जन्म दिन को विशेष बनाने की तैयारी में जुट गई है. आगमी नौ दिसंबर को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्म दिन के अवसर पर सद्भावना कवि सम्मेलन और विभिन्न कार्यक्रमों के साथ लोकसभा चुनाव का आगाज हो सकता है. सोनिया गांधी के जन्म दिन पर होने वाले कवि सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित अन्य बड़े नेताओं के आने की संभावना है.

गांधी परिवार की मुखिया और अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्म दिवस पर अमेठी सद्भावना कवि सम्मेलन का आयोजन अमेठी कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है. नौ दिसंबर को जिला मुख्यालय गौरीगंज में आयोजित होने वाले सद्भावना कवि सम्मेलन जहां नाम चीन कवि शिरकत करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य कद्दावर नेताओं का जमावड़ा लगेगा.

सद्भावना कवि सम्मेलन को लेकर राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस अमेठी में अपने खोए हुए गौरव को पुनः वापस लाने की कोशिश में जुट गई है. सोनिया गांधी के जन्म दिन पर कार्यक्रम आयोजित कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास करेगी. आगामी 2024 के आम चुनाव को लेकर यह कार्यक्रम अहम माना जा रहा है.

नौ दिसंबर को रणन्जय इण्टर कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले सद्भावना कवि सम्मेलन में बड़े कवि आमंत्रित किए गए हैं. बताया जा रहा है कि प्रसिद्ध कवि रामकिशोर तिवारी (बाराबंकी), कुंवर जावेद (राजस्थान), प्रमोद द्विवेदी (लखनऊ) वन्दना शुक्ला (प्रयागराज), विकास बौखल (बाराबंकी), कृति चौबे (सोनभद्र) रजिया सुल्तान (इलाहाबाद), प्रीती पाण्डेय (प्रतापगढ़), संदीप शरारती (रायबरेली) सहित कई अन्य कवि आमंत्रित किए गए हैं.

इसके पूर्व दीपावली पर राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए दीपावली गिफ्ट भिजवाया था, जिसे लेकर काफी चर्चा रही. सामूहिक रूप से दीपावली पर इतने बड़े पैमाने पर कार्यकर्ताओं के लिए पहली बार गिफ्ट आया था. कांग्रेस द्वारा लगातार इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से सक्रियता दिखाई पड़ रही है. जिसके अलग अलग मायने निकाले जा रहा है. कांग्रेस भले ही इसे राजनीति से इतर बता रही है. फिर भी चुनाव के पूर्व इस तरह की गतिविधियां बड़ा संकेत दे रही हैं.

कार्यक्रम के समन्वयक एवं प्रदेश महासचिव योगेन्द्र मिश्रा ने बताया सोनिया गांधी के जन्म दिन पर सद्भावना कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसके पूर्व भी जन्मदिन पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गांधी परिवार का अमेठी घर है. आगामी चुनाव में गांधी परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव लड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में देव दीपावली पर 540 करोड़ रुपए का स्ट्रीट फूड खा गए पर्यटक, इन पर भी उड़ाए पैसे

अमेठी: कांग्रेस पार्टी अमेठी में दीपावली पर उपहार वितरित करने के बाद अब सोनिया गांधी के जन्म दिन को विशेष बनाने की तैयारी में जुट गई है. आगमी नौ दिसंबर को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्म दिन के अवसर पर सद्भावना कवि सम्मेलन और विभिन्न कार्यक्रमों के साथ लोकसभा चुनाव का आगाज हो सकता है. सोनिया गांधी के जन्म दिन पर होने वाले कवि सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित अन्य बड़े नेताओं के आने की संभावना है.

गांधी परिवार की मुखिया और अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्म दिवस पर अमेठी सद्भावना कवि सम्मेलन का आयोजन अमेठी कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है. नौ दिसंबर को जिला मुख्यालय गौरीगंज में आयोजित होने वाले सद्भावना कवि सम्मेलन जहां नाम चीन कवि शिरकत करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य कद्दावर नेताओं का जमावड़ा लगेगा.

सद्भावना कवि सम्मेलन को लेकर राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस अमेठी में अपने खोए हुए गौरव को पुनः वापस लाने की कोशिश में जुट गई है. सोनिया गांधी के जन्म दिन पर कार्यक्रम आयोजित कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास करेगी. आगामी 2024 के आम चुनाव को लेकर यह कार्यक्रम अहम माना जा रहा है.

नौ दिसंबर को रणन्जय इण्टर कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले सद्भावना कवि सम्मेलन में बड़े कवि आमंत्रित किए गए हैं. बताया जा रहा है कि प्रसिद्ध कवि रामकिशोर तिवारी (बाराबंकी), कुंवर जावेद (राजस्थान), प्रमोद द्विवेदी (लखनऊ) वन्दना शुक्ला (प्रयागराज), विकास बौखल (बाराबंकी), कृति चौबे (सोनभद्र) रजिया सुल्तान (इलाहाबाद), प्रीती पाण्डेय (प्रतापगढ़), संदीप शरारती (रायबरेली) सहित कई अन्य कवि आमंत्रित किए गए हैं.

इसके पूर्व दीपावली पर राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए दीपावली गिफ्ट भिजवाया था, जिसे लेकर काफी चर्चा रही. सामूहिक रूप से दीपावली पर इतने बड़े पैमाने पर कार्यकर्ताओं के लिए पहली बार गिफ्ट आया था. कांग्रेस द्वारा लगातार इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से सक्रियता दिखाई पड़ रही है. जिसके अलग अलग मायने निकाले जा रहा है. कांग्रेस भले ही इसे राजनीति से इतर बता रही है. फिर भी चुनाव के पूर्व इस तरह की गतिविधियां बड़ा संकेत दे रही हैं.

कार्यक्रम के समन्वयक एवं प्रदेश महासचिव योगेन्द्र मिश्रा ने बताया सोनिया गांधी के जन्म दिन पर सद्भावना कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसके पूर्व भी जन्मदिन पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गांधी परिवार का अमेठी घर है. आगामी चुनाव में गांधी परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव लड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में देव दीपावली पर 540 करोड़ रुपए का स्ट्रीट फूड खा गए पर्यटक, इन पर भी उड़ाए पैसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.