ETV Bharat / state

रिकॉर्डिंग करने पर गुस्साए दारोगा ने मां को मारा थप्पड़, बेटी से की मोबाइल छीनने की कोशिश, Video Viral - सुजानपुर गांव

अमेठी में रिकॉर्डिंग करने पर दारोगा ने मां को थप्पड़ मार दिया. वहीं, बेटी जिस मोबाइल से रिकार्डिग कर रही थी उससे छीनने की कोशिश की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में.

etv bharat
गुस्साए दारोगा ने महिला को मारा थप्पड़
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 8:33 PM IST

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के गोद लिए गांव सुजानपुर में थप्पड़ मार दरोगा के आगे मिशन शक्ति योजना दम तोड़ती नजर आ रही है. सुजानपुर में विवाद सुलझाने के लिए डायल 112 नंबर की पुलिस टीम पहुंची. इस दौरान फोन से रिकॉर्डिंग कर रही युवती पर 112 में तैनात दारोगा ने अपना आपा खो दिया और उससे मोबाइल छीनने की कोशिश की. बीच-बचाव कर रही उसकी मां को गुस्साए दारोगा ने थप्पड़ मार दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पीड़िता का कहना है कि एसपी से शिकायत के बाद भी हमें न्याय नहीं मिला है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सिपाही युवती के साथ मारपीट करते हुए जबरदस्ती फोन छीनने की कोशिश कर रही है. तभी दारोगा सामने से आते हुए युवती की मां को थप्पड़ मार देता है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमेठी इला मारनजी ने कहा कि पीआरबी के दारोगा ने युवती को थप्पड़ नहीं मारा है. वायरल वीडियो में महिला सिपाही और दारोगा ने बीच-बचाव किया है.

वायरल वीडियो

पीड़िता का कहना है कि महिला सिपाही और दारोगा वीडीओ डिलीट करने की बात कहते हुए छीना झपटी करने लगे. उसके बाद मेरी बेटी को मारने-पीटने लगे. मेरी बेटी मोबाइल लेकर कमरे में चली गई, तो उसका पीछा करते हुए दारोगा और सिपाही कमरे में गए. वहां भी मेरी बेटी के साथ मारपीट करते हुए उसका गला दबाया. पीड़ित महिला ने बताया कि एसपी आवास पर मामले की शिकायत करने के बावजूद भी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उल्टा मेरे पति और मेरे खिलाफ पुलिस ने 151 में चालान कर दिया है.


यह भी पढ़ें:मैजिक चालक ने नहीं दिया साइड तो दारोगा जी को आया गुस्सा, जड़ दिया थप्पड़

वायरल वीडियो गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सुजानपुर गांव का है. सुजानपुर गांव में शनिवार को विवाद सुलझाने पहुंची डायल 112 टीम में तैनात पुलिस कर्मियों पीड़ित महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी से हुए विवाद को सुलझाने के लिए डायल 112 की पुलिस हमारे पास घर आई थी. इस दौरान जब मैं पुलिस वालों को अपना पक्ष रख रही थी. तभी उनमे से एक महिला सिपाही ने मेरी बेटी से जबरदस्ती फोन छीनने लगी. मैने अपनी बेटी को फोन देने के लिए मना किया तभी दारोगा ने भद्दी गालियां देते हुए मेरे बेटी को पीटने लगा. फिलहाल महिला ने दारोगा के कहने के बाद भी रिकॉर्ड हुआ वीडियो डिलीट नहीं किया. महिला और पुलिसकर्मियों के बीच हो रही झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें:ग्रामीणों ने चोर को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा, देखें VIDEO

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के गोद लिए गांव सुजानपुर में थप्पड़ मार दरोगा के आगे मिशन शक्ति योजना दम तोड़ती नजर आ रही है. सुजानपुर में विवाद सुलझाने के लिए डायल 112 नंबर की पुलिस टीम पहुंची. इस दौरान फोन से रिकॉर्डिंग कर रही युवती पर 112 में तैनात दारोगा ने अपना आपा खो दिया और उससे मोबाइल छीनने की कोशिश की. बीच-बचाव कर रही उसकी मां को गुस्साए दारोगा ने थप्पड़ मार दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पीड़िता का कहना है कि एसपी से शिकायत के बाद भी हमें न्याय नहीं मिला है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सिपाही युवती के साथ मारपीट करते हुए जबरदस्ती फोन छीनने की कोशिश कर रही है. तभी दारोगा सामने से आते हुए युवती की मां को थप्पड़ मार देता है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमेठी इला मारनजी ने कहा कि पीआरबी के दारोगा ने युवती को थप्पड़ नहीं मारा है. वायरल वीडियो में महिला सिपाही और दारोगा ने बीच-बचाव किया है.

वायरल वीडियो

पीड़िता का कहना है कि महिला सिपाही और दारोगा वीडीओ डिलीट करने की बात कहते हुए छीना झपटी करने लगे. उसके बाद मेरी बेटी को मारने-पीटने लगे. मेरी बेटी मोबाइल लेकर कमरे में चली गई, तो उसका पीछा करते हुए दारोगा और सिपाही कमरे में गए. वहां भी मेरी बेटी के साथ मारपीट करते हुए उसका गला दबाया. पीड़ित महिला ने बताया कि एसपी आवास पर मामले की शिकायत करने के बावजूद भी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उल्टा मेरे पति और मेरे खिलाफ पुलिस ने 151 में चालान कर दिया है.


यह भी पढ़ें:मैजिक चालक ने नहीं दिया साइड तो दारोगा जी को आया गुस्सा, जड़ दिया थप्पड़

वायरल वीडियो गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सुजानपुर गांव का है. सुजानपुर गांव में शनिवार को विवाद सुलझाने पहुंची डायल 112 टीम में तैनात पुलिस कर्मियों पीड़ित महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी से हुए विवाद को सुलझाने के लिए डायल 112 की पुलिस हमारे पास घर आई थी. इस दौरान जब मैं पुलिस वालों को अपना पक्ष रख रही थी. तभी उनमे से एक महिला सिपाही ने मेरी बेटी से जबरदस्ती फोन छीनने लगी. मैने अपनी बेटी को फोन देने के लिए मना किया तभी दारोगा ने भद्दी गालियां देते हुए मेरे बेटी को पीटने लगा. फिलहाल महिला ने दारोगा के कहने के बाद भी रिकॉर्ड हुआ वीडियो डिलीट नहीं किया. महिला और पुलिसकर्मियों के बीच हो रही झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें:ग्रामीणों ने चोर को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.