ETV Bharat / state

कानपुर और झांसी के बीच बसेगा एक नया औद्योगिक शहर, सीएम योगी का ऐलान - सीएम योगी ने किया बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज अमेठी में एक कंपनी की नई यूनिट का उद्घाटन किया. उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के पास कोई औद्योगिक नीति (Industrial Policy In UP) नहीं थी. उन्होंने कहा कि कानपुर और झांसी के बीच नया औद्योगिक शहर बसाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 6:07 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 8:32 PM IST

  • बहुत शीघ्र ही हम लोग लगभग ₹2,000 करोड़ के नए निवेश के प्रस्ताव अमेठी में लेकर के आने वाले हैं... pic.twitter.com/35YzvO2Z8V

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमेठी: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को त्रिसुंडी स्थित एक कंपनी की नई यूनिट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के पास औद्योगिक नीति के लिए कोई विजन नहीं था. उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला. कहा कि पहले की सरकारों के पास परिवारवाद और जातिवाद से ऊपर सोचने का मौका ही नहीं रहता था. जब से डबल इंजन की सरकार बनी है, तब से निवेशकों का भरोसा उत्तर प्रदेश में बढ़ा है.

सीएम योगी ने कहा कि बहुत जल्द अमेठी में 2000 करोड़ के प्रस्ताव लाने वाले हैं. यूपीसीडा द्वारा यहां पर औद्योगिक परिक्षेत्र में भूमि आरक्षित की गई है. इस आरक्षित भूमि पर नए प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर समिति के इन प्रस्तावों को तेजी के साथ आगे बढ़ाएंगे. उन्होने कहा कि किसी भी एक्सप्रेस हाईवे पर औद्योगिक निवेश के नए क्लस्टर विकसित करने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि कानपुर और झांसी के बीच 38000 एकड़ भूमि पर एक नए औद्योगिक शहर को बसाने की प्रक्रिया शुरू की है. कहा कि नोएडा को बसाने में 46 वर्ष लगे. कुल 35000 एकड़ भूमि अब तक अर्जित की है. इसमें टउनशिप और निवेश दोनों है. उन्होंने कहा कि एक नया एयरपोर्ट भी बनाएंगे.

सीएम योगी ने कहा कि जनपद में प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन में इस नए निवेश के लिए स्थानीय सांसद एवं निवेशकों का हृदय से अभिनंदन करते हुए स्वागत करता हूं. यह बॉटलिंग प्लांट प्रदेश सरकार की पॉलिसी का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है. राज्य की जो आवश्यकताएं थीं, वह 2017 के पहले सपने हुआ करती थीं. उत्तर प्रदेश में निवेश होगा यह लोगों के लिए कल्पना थी.

उन्होंने कहा कि 2017 में जब डबल इंजन की सरकार आई, तब से उत्तर प्रदेश निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कहा कि देश के निवेशक 2017 के पहले यूपी में निवेश करने से डरते थे. आज नई पॉलिसी के दायरे में हो रहे निवेश की सुरक्षा की गारंटी सरकार दे रही है. यूपी में 38 लाख करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव अभी तक मिल चुके हैं. इसके लिए हमें व्यापक पैमाने पर सुधार करने पड़े. प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था और सुरक्षा का बेहतर वातावरण दिया गया. उन्होंने कहा कि सीसीएल एमजी बॉटलिंग प्लांट अमेठी के युवाओं के लिए रोजगार सृजन करेगी.

इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत 2014 में ही कर दी थी. उन्होंने कहा कि 2014 के पहले अमेठी में मात्र 230 एमएसएमई की इकाइयां होती थीं. आज अमेठी में छह हजार से ज्यादा इकाई क्रियाशील हैं. वहीं, अब तक जनपद में छोटे व्यवसायियों को 1570 करोड़ रुपये का ऋण दिया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि यही नहीं अमेठी में कृषि क्षेत्र ने 4570 करोड़ का लोन प्राप्त किया है. कहा कि आज सीएम योगी के हाथों साउथ एशिया के सबसे बड़े बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन हुआ है. अब तक औद्योगिक विकास नीति में 65000 लोगों को रोजगार मिल चुका है. औद्योगिक क्षेत्र कौहार 80 के दशक में नोटिफाई हुआ. लेकिन, वह तब तक संचालित नहीं हो पाया, जब तक डबल इंजन की सरकार नहीं बनी. कंपनी के एमडी एसएल लघानी ने मुख्यमंत्री का स्वागत स्मृति चिह्न और बुके देकर किया. गाय और बछड़े की प्रतिमा का स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में लाखों लोगों को मिलेगा सपनों का घर, LDA लाने वाला है 61 नई आवासीय योजनाएं

यह भी पढ़ें: योगी राज में अपराधियों पर कसी गई नकेल, मुख्तार अंसारी का पूरा साम्राज्य जमींदोज, जानिए कितनी संपत्ति पर चला बुलडोजर

  • बहुत शीघ्र ही हम लोग लगभग ₹2,000 करोड़ के नए निवेश के प्रस्ताव अमेठी में लेकर के आने वाले हैं... pic.twitter.com/35YzvO2Z8V

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमेठी: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को त्रिसुंडी स्थित एक कंपनी की नई यूनिट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के पास औद्योगिक नीति के लिए कोई विजन नहीं था. उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला. कहा कि पहले की सरकारों के पास परिवारवाद और जातिवाद से ऊपर सोचने का मौका ही नहीं रहता था. जब से डबल इंजन की सरकार बनी है, तब से निवेशकों का भरोसा उत्तर प्रदेश में बढ़ा है.

सीएम योगी ने कहा कि बहुत जल्द अमेठी में 2000 करोड़ के प्रस्ताव लाने वाले हैं. यूपीसीडा द्वारा यहां पर औद्योगिक परिक्षेत्र में भूमि आरक्षित की गई है. इस आरक्षित भूमि पर नए प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर समिति के इन प्रस्तावों को तेजी के साथ आगे बढ़ाएंगे. उन्होने कहा कि किसी भी एक्सप्रेस हाईवे पर औद्योगिक निवेश के नए क्लस्टर विकसित करने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि कानपुर और झांसी के बीच 38000 एकड़ भूमि पर एक नए औद्योगिक शहर को बसाने की प्रक्रिया शुरू की है. कहा कि नोएडा को बसाने में 46 वर्ष लगे. कुल 35000 एकड़ भूमि अब तक अर्जित की है. इसमें टउनशिप और निवेश दोनों है. उन्होंने कहा कि एक नया एयरपोर्ट भी बनाएंगे.

सीएम योगी ने कहा कि जनपद में प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन में इस नए निवेश के लिए स्थानीय सांसद एवं निवेशकों का हृदय से अभिनंदन करते हुए स्वागत करता हूं. यह बॉटलिंग प्लांट प्रदेश सरकार की पॉलिसी का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है. राज्य की जो आवश्यकताएं थीं, वह 2017 के पहले सपने हुआ करती थीं. उत्तर प्रदेश में निवेश होगा यह लोगों के लिए कल्पना थी.

उन्होंने कहा कि 2017 में जब डबल इंजन की सरकार आई, तब से उत्तर प्रदेश निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कहा कि देश के निवेशक 2017 के पहले यूपी में निवेश करने से डरते थे. आज नई पॉलिसी के दायरे में हो रहे निवेश की सुरक्षा की गारंटी सरकार दे रही है. यूपी में 38 लाख करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव अभी तक मिल चुके हैं. इसके लिए हमें व्यापक पैमाने पर सुधार करने पड़े. प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था और सुरक्षा का बेहतर वातावरण दिया गया. उन्होंने कहा कि सीसीएल एमजी बॉटलिंग प्लांट अमेठी के युवाओं के लिए रोजगार सृजन करेगी.

इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत 2014 में ही कर दी थी. उन्होंने कहा कि 2014 के पहले अमेठी में मात्र 230 एमएसएमई की इकाइयां होती थीं. आज अमेठी में छह हजार से ज्यादा इकाई क्रियाशील हैं. वहीं, अब तक जनपद में छोटे व्यवसायियों को 1570 करोड़ रुपये का ऋण दिया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि यही नहीं अमेठी में कृषि क्षेत्र ने 4570 करोड़ का लोन प्राप्त किया है. कहा कि आज सीएम योगी के हाथों साउथ एशिया के सबसे बड़े बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन हुआ है. अब तक औद्योगिक विकास नीति में 65000 लोगों को रोजगार मिल चुका है. औद्योगिक क्षेत्र कौहार 80 के दशक में नोटिफाई हुआ. लेकिन, वह तब तक संचालित नहीं हो पाया, जब तक डबल इंजन की सरकार नहीं बनी. कंपनी के एमडी एसएल लघानी ने मुख्यमंत्री का स्वागत स्मृति चिह्न और बुके देकर किया. गाय और बछड़े की प्रतिमा का स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में लाखों लोगों को मिलेगा सपनों का घर, LDA लाने वाला है 61 नई आवासीय योजनाएं

यह भी पढ़ें: योगी राज में अपराधियों पर कसी गई नकेल, मुख्तार अंसारी का पूरा साम्राज्य जमींदोज, जानिए कितनी संपत्ति पर चला बुलडोजर

Last Updated : Oct 30, 2023, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.