अमेठी: जिले में प्रदेश सरकार के एंटी भू-माफिया अभियान चलाकर सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने के दावे खोखले नजर आ रहे हैं. खेरौना प्राथमिक विद्यालय पर तीन साल से अतिक्रमण का मामला सामने आया है. प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी सरकारी विद्यालय की भूमि अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पाई है.
एक तरफ प्रदेश सरकार एंटी भू-माफिया अभियान चलाकर सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने का दावे कर रही है. वहीं दूसरी तरफ जिले में सरकार के दावें खोखले साबित हो रहे हैं. ताजा मामला अमेठी की खेरौना प्राथमिक विद्यालय का है. जहां तीन साल से विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण है, लेकिन अभी तक प्रशासन सरकारी विद्यालय की भूमि खाली नहीं करवा पाया है.
वहीं पूरे मामले पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका का कहना है कि कुछ दबंगों ने विद्यालय की जमीन पर कब्जा कर रखा है. उन्होने कहा कि हम दो साल से कोशिश कर रहें हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नजर नहीं आ रहा है. उन्होने कहा कि इस मामले को लेकर कल मैने डीएम से मुलाकात की. डीएम ने एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं.