अमेठी: जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में प्रेम संबंध को लेकर एक 22 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली. दरअसल एक दलित परिवार की लड़की का कई सालों से एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवक के साथ शादी तय होने के बाद किसी कारणवश टूट गई. जिससे परेशान होकर युवती ने दुपट्टे से फांसी लगा ली.
युवती ने की आत्महत्या
- मामला अमेठी संग्रामपुर थाना क्षेत्र का है.
- यहां एक दलित परिवार की लड़की का पिछले कई सालों से बगल गांव के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
- इसके चलते उसने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और घर वाले उसके साथ शादी को तैयार हो गए.
- लेकिन न जाने दोनों के बीच क्या बात हुई की उसके प्रेमी ने शादी करने से मना कर दिया.
- घर वालों ने उसको इसपर बहुत समझाया, इसके बाद उसने खाना बनाकर सबको खिलाया और रोज की तरह कमरे में जाकर सो गई.
- प्रतिदिन वह सुबह 4:00 बजे उठती थी, लेकिन शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे तक जब नहीं उठी तो घर वाले परेशान हो गए.
- गांव वालों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का दृश्य देखकर सब हैरान रह गए.
- अंदर उस लड़की ने अपने दुपट्टे से फांसी लगा ली थी.
- ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया और पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-अमेठीः चोरी में शामिल तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो फरार
संग्रामपुर थाना क्षेत्र में एक मृतका की सूचना मिली है. उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतका के बाबा द्वारा यह तहरीर दी गई है, जिसमें लिखा है कि मृतका की एक लड़के से बातचीत होती थी. उसी के द्वारा दुष्प्रेरण किया गया है. जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली है. धारा 306, 507 आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-पीयूष कांत राय, सीओ