ETV Bharat / state

नहीं थम रही पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें, आय से अधिक मामले में जांच शुरू - गायत्री प्रसाद प्रजापति आवासीय भवनों मूल्यांकन

पूर्व खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के अमेठी स्थित चार आवासीय भवनों का मूल्यांकन कराने के लिए टीम गठित की गई है.

गायत्री प्रसाद प्रजापति
गायत्री प्रसाद प्रजापति
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 6:35 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 6:45 PM IST

अमेठी: गैंग रेप के आरोप में जेल में निरुद्ध सपा सरकार में पूर्व खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति (Gayatri Prasad Prajapati) की मुशिकलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में अब अमेठी स्थित उनके द्वारा निर्माण कराए गए चार आवासीय भवनों का मूल्यांकन कराने के लिए टीम गठित की गई है, जिसकी रिपोर्ट 3 दिनों के अंदर देने का निर्देश दिया गया है.

गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ नोटिस
गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ नोटिस

जिलाधिकारी कार्यालय के अनुसार, मूल्यांकन समिति अपने साथ संबंधित राजस्व कर्मी और अभिलेखों के साथ आवासीय भवनों का मूल्यांकन करेगी. इस आशय का पत्र पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ द्वारा जिला अधिकारी अमेठी को लिखा गया है. पत्र में कहा गया कि पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके परिजनों द्वारा अमेठी में विभिन्न स्थानों पर आवासीय भवनों का निर्माण और विक्रय किया गया है, जिसकी सूची संलग्न की गई है.

आगे लिखा कि यह अन्वेषण शासन की प्राथमिकता पर है, जिसको पूरा कर आख्या अति शीघ्र शासन को प्रेषित किया जाना है. इस आशय का निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित सदस्यों को जारी कर दिया है. जारी पत्र के अनुसार पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति तत्कालीन खनन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के पैतृक निवास ग्राम परसावां जिला अमेठी और उनके परिवारी जनों से संबंधित आवासीय भवनों की सूची भी संलग्न की गई है. उपजिलाधिकारी प्रीति तिवारी ने बताया की मामले में तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है. अभी रिपोर्ट नहीं है. जल्द ही जांच पूरी हो जाएगी.


यह भी पढ़ें- कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने दिया त्याग पत्र, एक दिन पहले प्रदेश अध्यक्ष के सामने लगाए थे आरोप

अमेठी: गैंग रेप के आरोप में जेल में निरुद्ध सपा सरकार में पूर्व खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति (Gayatri Prasad Prajapati) की मुशिकलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में अब अमेठी स्थित उनके द्वारा निर्माण कराए गए चार आवासीय भवनों का मूल्यांकन कराने के लिए टीम गठित की गई है, जिसकी रिपोर्ट 3 दिनों के अंदर देने का निर्देश दिया गया है.

गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ नोटिस
गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ नोटिस

जिलाधिकारी कार्यालय के अनुसार, मूल्यांकन समिति अपने साथ संबंधित राजस्व कर्मी और अभिलेखों के साथ आवासीय भवनों का मूल्यांकन करेगी. इस आशय का पत्र पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ द्वारा जिला अधिकारी अमेठी को लिखा गया है. पत्र में कहा गया कि पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके परिजनों द्वारा अमेठी में विभिन्न स्थानों पर आवासीय भवनों का निर्माण और विक्रय किया गया है, जिसकी सूची संलग्न की गई है.

आगे लिखा कि यह अन्वेषण शासन की प्राथमिकता पर है, जिसको पूरा कर आख्या अति शीघ्र शासन को प्रेषित किया जाना है. इस आशय का निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित सदस्यों को जारी कर दिया है. जारी पत्र के अनुसार पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति तत्कालीन खनन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के पैतृक निवास ग्राम परसावां जिला अमेठी और उनके परिवारी जनों से संबंधित आवासीय भवनों की सूची भी संलग्न की गई है. उपजिलाधिकारी प्रीति तिवारी ने बताया की मामले में तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है. अभी रिपोर्ट नहीं है. जल्द ही जांच पूरी हो जाएगी.


यह भी पढ़ें- कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने दिया त्याग पत्र, एक दिन पहले प्रदेश अध्यक्ष के सामने लगाए थे आरोप

Last Updated : Nov 25, 2022, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.