अमेठी: इस साल वैशाख पूर्णिमा 5 मई को मनाई गई. इसी दिन भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. इस शुभ अवसर पर युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ का अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत यज्ञ दिवस के रूप में अमेठी में बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई. इस अवसर 1100 से अधिक घरों में गायत्री परिवार अमेठी की तरफ से यज्ञ संपन्न कराया गया.
डॉ. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पूरे अमेठी में गायत्री परिवार के कार्यकर्ता लोगों से संपर्क कर उन्हें बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर अपने-अपने घरों में यज्ञ करने के लिए प्रेरित कर रहे थे. कई टोलियां बनाकर गांवों, मोहल्लों में व्यापक जनसंपर्क हुआ. जिससे अमेठी के आवास विकास कॉलोनी, गायत्री नगर, केशव नगर, सरवनपुर, चाणक्यपुरी, ककवा रोड, मुंशीगंज रोड सहित विकास खंड के 240 घरों सहित पूरे जनपद में 1100 से अधिक घरों में यज्ञकर्म संपन्न हुआ. अमेठी के सभी विकास खंडों में गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने मिलकर 1100 घरों का लक्ष्य लिया था. जिसमें 1100 से अधिक श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में यज्ञ कर इस आध्यात्मिक प्रयोग में अपनी आहुतियां डाली हैं.
गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ के चालीसवें चरण में अमेठी विकास खंड के ककवा ग्रामसभा में साप्ताहिक अभियान के क्रम में 22 घरों में गायत्री महायज्ञ के साथ देव स्थापना कराई गई. यज्ञाचार्य इन्द्र देव शर्मा, सुशील शर्मा, सच्चिदानंद तिवारी, जगन्नाथ, अखिलेश पांडेय, पवन प्रकाश मिश्र, कविता शर्मा, सविता शर्मा, सरिता शर्मा, सत्य प्रकाश तिवारी, अशोक कुमार , सुभाष चन्द्र द्विवेदी, महेश चंद्र शर्मा ने विधि विधान के साथ यज्ञकर्म संपन्न कराया.