ETV Bharat / state

अमेठी: ATM क्लोनिंग कर बैंक खातों से रुपये निकालने वाले 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार - अमेठी समाचार

उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस, एसओजी और साइबर सेल ने एटीएम क्लोनिंग कर बैंक खातों से रुपये निकालने वाले चार अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

amethi news
अमेठी में साइबर अपराधी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 10:23 AM IST

अमेठी: थाना गौरीगंज पुलिस, एसओजी और साइबर सेल ने एटीएम क्लोनिंग कर बैंक खातों से रुपये निकालने वाले चार अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इनके कब्जे से एटीएम क्लोनिंग करने के उपकरण 13 एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, एक एटीएम कार्ड क्लोनिंग मशीन (स्कीमर डिवाइस) और एक कार के साथ 94,000 रुपये बरामद किए गए हैं.

अमेठी में साइबर अपराधी गिरफ्तार.

पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक देवेश कुमार थाना गौरीगंज और एसओजी ने मुखबिर की सूचना पर कार में मौजूद चार अभियुक्तों लवकुमार उर्फ बृजेश यादव, आकाश तिवारी, धनंजय कुमार माली और धर्मेन्द्र माली को बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम गौरीगंज के पास से गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एटीएम क्लोनिंग करने के उपकरण, 13 एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, एक एटीएम कार्ड क्लोनिंग मशीन (स्कीमर डिवाइस) और एटीएम क्लोनिंग कर फर्जी तरीके से निकाले गये 94,000 रुपये बरामद किये हैं. वहीं उनपर थाना गौरीगंज द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उनकी टीम सर्वप्रथम भीड़-भाड़ वाले एटीएम को चिन्हित करते हैं. उसके बाद एटीएम कार्ड का प्रयोग करने में अनभिज्ञ व्यक्तियों (महिला, बुजुर्ग, अनपढ़) को शिकार बनाने के लिए उनके आस-पास खड़े होकर मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड लेकर बड़ी ही चालाकी पूर्वक स्कीमर डिवाइस (जो पूर्व से ही हाथ में लिये रहते हैं) में स्कैन कर लेते हैं. उसी समय दूसरा व्यक्ति उस व्यक्ति को एटीएम का प्रयोग करते समय पिनकोड देखकर याद कर लेते हैं. फिर शातिर उस व्यक्ति को एटीएम कार्ड वापस कर चले जाते हैं. स्कैन किए गए एटीएम कार्ड के डाटा को एटीएम कार्ड राइटिंग मशीन की सहायता से पुराने और चोरी किए गए एटीएम में लैपटॉप की सहायता से प्रयोग कर क्लोन तैयार कर लेते हैं. एटीएम क्लोनिंग करने के बाद किसी दूसरे एटीएम मशीन से क्लोन किए गए एटीएम से रुपये खाते से निकाल लेते थे.

पुलिस के अनुसार आकाश तिवारी पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ में मुकदमा पंजीकृत है, जबकि लव कुमार उर्फ ब्रजेश यादव पर बिल्हा जनपद बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में 420 का मुकदमा पंजीकृत है.

अमेठी: थाना गौरीगंज पुलिस, एसओजी और साइबर सेल ने एटीएम क्लोनिंग कर बैंक खातों से रुपये निकालने वाले चार अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इनके कब्जे से एटीएम क्लोनिंग करने के उपकरण 13 एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, एक एटीएम कार्ड क्लोनिंग मशीन (स्कीमर डिवाइस) और एक कार के साथ 94,000 रुपये बरामद किए गए हैं.

अमेठी में साइबर अपराधी गिरफ्तार.

पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक देवेश कुमार थाना गौरीगंज और एसओजी ने मुखबिर की सूचना पर कार में मौजूद चार अभियुक्तों लवकुमार उर्फ बृजेश यादव, आकाश तिवारी, धनंजय कुमार माली और धर्मेन्द्र माली को बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम गौरीगंज के पास से गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एटीएम क्लोनिंग करने के उपकरण, 13 एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, एक एटीएम कार्ड क्लोनिंग मशीन (स्कीमर डिवाइस) और एटीएम क्लोनिंग कर फर्जी तरीके से निकाले गये 94,000 रुपये बरामद किये हैं. वहीं उनपर थाना गौरीगंज द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उनकी टीम सर्वप्रथम भीड़-भाड़ वाले एटीएम को चिन्हित करते हैं. उसके बाद एटीएम कार्ड का प्रयोग करने में अनभिज्ञ व्यक्तियों (महिला, बुजुर्ग, अनपढ़) को शिकार बनाने के लिए उनके आस-पास खड़े होकर मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड लेकर बड़ी ही चालाकी पूर्वक स्कीमर डिवाइस (जो पूर्व से ही हाथ में लिये रहते हैं) में स्कैन कर लेते हैं. उसी समय दूसरा व्यक्ति उस व्यक्ति को एटीएम का प्रयोग करते समय पिनकोड देखकर याद कर लेते हैं. फिर शातिर उस व्यक्ति को एटीएम कार्ड वापस कर चले जाते हैं. स्कैन किए गए एटीएम कार्ड के डाटा को एटीएम कार्ड राइटिंग मशीन की सहायता से पुराने और चोरी किए गए एटीएम में लैपटॉप की सहायता से प्रयोग कर क्लोन तैयार कर लेते हैं. एटीएम क्लोनिंग करने के बाद किसी दूसरे एटीएम मशीन से क्लोन किए गए एटीएम से रुपये खाते से निकाल लेते थे.

पुलिस के अनुसार आकाश तिवारी पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ में मुकदमा पंजीकृत है, जबकि लव कुमार उर्फ ब्रजेश यादव पर बिल्हा जनपद बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में 420 का मुकदमा पंजीकृत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.