अमेठीः जिले के उद्योगपति राजेश अग्रहरि ने अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ 25 लाख रुपये का चेक राम मंदिर न्यास ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को सौंपा. अपने निजी आवास पर एक सादे कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी की मौजूदगी में राजेश अग्रहरि ने अपनी पत्नी नगर पंचायत अमेठी की अध्यक्ष चंद्रमा देवी के साथ मिलकर चेक सौंपा.
धार्मिक कामों के लिए दान देना पुण्य का काम
इस मौके पर राजेश मसाला के मालिक राजेश अग्रहरि ने कहा कि माता-पिता के आशीर्वाद और भगवान की कृपा से ये संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि सामाजिक और धार्मिक कामों के लिए दान देना पुण्य का काम है. यही कमाया है और जितना हुआ भगवान को समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा कि मैंने कुछ दिया नहीं है, बल्कि समर्पित किया है.
1 फरवरी से गांव-गांव जाकर चलाया जायेगा अभियान
ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि 1 फरवरी से 15 फरवरी तक कार्यकर्ताओं से एक अभियान चलाया जायेगा. वे गांव-गांव जाकर 1 रुपये से लेकर 1 हजार रुपये तक की सहयोग राशि श्रद्धालुओं से दान की अपील करेंगे. राजेश मसाला ने 1 करोड़ 25 लाख रुपये की राशि मंदिर निर्माण के लिए समर्पित करने पर कहा कि अमेठी की पावन धरती पर आज राम मंदिर निर्माण के लिए जो सहयोग राशि समर्पित की गयी है, इसके लिए वे भगवान से उनके लिए प्रार्थना करेंगे. कार्यक्रम के दौरान मंदिर निर्माण के लिए 50 श्रद्धालुओं ने 51 हजार से लेकर 500 रुपये तक दान दिये.