अमेठी: जनपद के मुख्यालय गौरीगंज में मंगलवार सुबह अज्ञात कारणों से राशन की एक दुकान मे आग लग गई. आनन-फानन में घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस प्रशासन के साथ दुकान के संचालक को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से राशन व्यापारी का लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
- मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी कस्बे में व्यापारी अमर चौरसिया की जीजीआईसी तिराहे पर राशन व्यापार की बड़ी दुकान है.
- मंगलवार सुबह दुकान में स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फोन पर व्यापारी और पुलिस को दी.
- फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी.
- प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ ने कहा कि सूचना मिलते ही जगह-जगह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं. जगदीशपुर, जायस, अमेठी की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं. साथ ही आग बुझाने के लिए पब्लिक सेक्टर कंपनियों की फायर ब्रिगेड गाड़ियों की मदद ली गई. आग पर पूरी तरीके से नियंत्रण कर लिया गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. इस मामले में भी आवश्यक कार्रवाई होगी की जाएगी.