अमेठी: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी करनी शुरू कर दी हैं. जिले के निर्वाचन परिवहन नोडल अधिकारी एलबी सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव के प्रयोग के लिए जिन वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा, यदि उनके स्वामी वाहनों को नहीं भेजेंगे तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
निर्वाचन परिवहन नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए 324 भारी वाहन जिसमें 124 बसें और अन्य ट्रक चाहिए होंगे. 205 हल्के वाहनों की भी जरूरत होगी. पुलिस के भी लगभग 300 हल्के वाहन और 100 भारी वाहन चाहिए होंगे. इनके संबंध में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. सुगम एप का प्रयोग इस कार्य के लिए किया जा रहा है. जो वाहन स्वामी चुनाव में अधिग्रहण होने के बाद अपना वाहन नहीं भेजेंगे, उनके ऊपर एफआईआर कराई जाएगी.
सुगम एप
'सुगम' एप के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया में शामिल सरकारी और किराए पर लिए गए वाहनों के प्रयोग की मंजूरी लेने के अलावा इनके इस्तेमाल पर निगरानी की जा सकेगी. इसके जरिए वाहनों के किराए का भुगतान भी किया जा सकेगा.