ETV Bharat / state

दीक्षांत व शपथ ग्रहण समारोह! पुलिस महानिदेशक ने 704 नव आरक्षियों को दिलाई शपथ - पुलिस महानिदेशक कुलदीप सिंह

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ट्रेनिंग सेंटर त्रिसुंडी में रविवार को दीक्षांत परेड समारोह और शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने 704 नव आरक्षियों को शपथ दिलाई.

etv bharat
दीक्षांत व शपथ ग्रहण समारोह
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 4:33 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 5:35 PM IST

अमेठीः केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ट्रेनिंग सेंटर त्रिसुंडी में रविवार को दीक्षांत परेड समारोह और शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने 704 नव आरक्षियों को शपथ दिलाई. नव आरक्षियों ने परेड के दौरान आग के गोले से पार होने के साथ-साथ जवानों ने कई अन्य करतब दिखाए. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जवानों ने देश की सेवा करने में आने वाली समस्याओं से निपटने का हुनर भी दिखाया.

महानिदेशक कुलदीप सिंह

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ट्रेनिंग सेंटर त्रिशुंडी में दीक्षांत परेड समारोह के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने बताया कि जिन नवयुवकों ने सामान्य तौर पर सीआरपीएफ ज्वाइन किया था, वे आज प्रशिक्षित होकर देश सेवा के लिए तैयार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इन नौजवानों को देश की सेवा के लिए प्रशिक्षित कर समर्पित किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरीके से इस ऊसर भूमि में नौजवानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है वह वास्तव में काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ सेंटर को हरा भरा बनाने की दिशा में भी लगातार कार्य किया जा रहा है. आज इन्हीं अधिकारियों की देन है कि इस ऊसर भूमि में भी हरा भरा वातावरण दिखाई दे रहा है.

करतब दिखाते हुए देश के जवान

पढे़ंः लखनऊ से जुड़े कानपुर दंगों के तार, वकील का ऑफिस बना था साजिशकर्ता का पनाहगाह

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जवानों ने देश की सेवा करने में आने वाली समस्याओं से निपटने का हुनर भी दिखाए. बैंड बाजे के साथ राष्ट्रगान की धुन पर नौजवानों ने कदमताल करते हुए सलामी दी. बटालियन के नौजवानों ने आग के गोले को पार करते हुए यह संदेश दिया कि सीआरपीएफ के जवान हर परिस्थिति में सामना करने के लिए तैयार हैं. सेठ जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अमेठीः केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ट्रेनिंग सेंटर त्रिसुंडी में रविवार को दीक्षांत परेड समारोह और शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने 704 नव आरक्षियों को शपथ दिलाई. नव आरक्षियों ने परेड के दौरान आग के गोले से पार होने के साथ-साथ जवानों ने कई अन्य करतब दिखाए. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जवानों ने देश की सेवा करने में आने वाली समस्याओं से निपटने का हुनर भी दिखाया.

महानिदेशक कुलदीप सिंह

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ट्रेनिंग सेंटर त्रिशुंडी में दीक्षांत परेड समारोह के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने बताया कि जिन नवयुवकों ने सामान्य तौर पर सीआरपीएफ ज्वाइन किया था, वे आज प्रशिक्षित होकर देश सेवा के लिए तैयार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इन नौजवानों को देश की सेवा के लिए प्रशिक्षित कर समर्पित किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरीके से इस ऊसर भूमि में नौजवानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है वह वास्तव में काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ सेंटर को हरा भरा बनाने की दिशा में भी लगातार कार्य किया जा रहा है. आज इन्हीं अधिकारियों की देन है कि इस ऊसर भूमि में भी हरा भरा वातावरण दिखाई दे रहा है.

करतब दिखाते हुए देश के जवान

पढे़ंः लखनऊ से जुड़े कानपुर दंगों के तार, वकील का ऑफिस बना था साजिशकर्ता का पनाहगाह

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जवानों ने देश की सेवा करने में आने वाली समस्याओं से निपटने का हुनर भी दिखाए. बैंड बाजे के साथ राष्ट्रगान की धुन पर नौजवानों ने कदमताल करते हुए सलामी दी. बटालियन के नौजवानों ने आग के गोले को पार करते हुए यह संदेश दिया कि सीआरपीएफ के जवान हर परिस्थिति में सामना करने के लिए तैयार हैं. सेठ जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 5, 2022, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.