अमेठी: डिप्टी सीएम केशव मौर्य शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे हैं. इस दौरान वह गौरीगंज के नवोदय विद्यालय में पीडब्ल्यूडी विभाग के करीब 80 करोड़ की सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. डिप्टी सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी, प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा और राज्य मंत्री सुरेश पासी समेत जिले के सभी भाजपा विधायक मौजूद हैं.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार से अपने तीन दिवसीय दौरे पर अमेठी में हैं. जिसका आज दूसरा दिन है. उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार को अमेठी वासियों की झोली में करोड़ों की सौगात होगी.