अमेठी: ग्राम प्रधान की हत्या से अक्रोशित ग्रामीणों ने शव को पारा मुसाफिर खाना मार्ग पर रखकर प्रदर्शन किया. यह सुनते ही प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. वहीं, मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक और एडीएम के आश्वासन पर प्रदर्शन खत्म हुआ.
जिले के मुसाफिर खाना थाना कोतवाली क्षेत्र के निजामुद्दीन पुर गांव के ग्राम प्रधान गुरशरण यादव की बीती रात अज्ञात बदमाशों ने जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी थी. अक्रोशित ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया.
इसे भी पढ़ेः अमेठी: महिला ग्राम प्रधान के देवर की हत्या, गोमती में फेंका शव
परिजनों का कहना था कि प्रशासन हत्यारों को जब तक गिरफ्तार नहीं करता, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. इसके अलावा आर्थिक सहायता और परिजनों को शस्त्र लाइसेंस देने की भी मांग की जा रही थी. इसकी सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी सुशील सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक विनोद पांडे घटनास्थल पर पहुंचे.
परिजनों से बातचीत कर उन्हें आश्वासन दिया कि उनके साथ न्याय होगा. मांगें पूरी की जाएंगी. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए तीन-चार दिन का वक्त मांगा गया जिस पर परिजनों ने सहमति जताते हुए प्रदर्शन समाप्त किया.
मृतक के बेटे ने बताया कि प्रशासन ने उनकी मांगें मान लीं हैं. तीन-चार दिन में हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार करने की बात कही है. आर्थिक सहायता के रूप में दस लाख का चेक प्राप्त हुआ है. दोनों भाइयों को प्रशासन शस्त्र लाइसेंस देगा. जब तक लाइसेंस नहीं मिलता, तब तक उनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन ने पुलिस बल की व्यवस्था की गई है.
पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी विनोद पांडेय ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी. शव का पंचनामा करवाकर पीएम करवाया गया. कुछ लोगों की मांगें थीं. उनकी मांगों पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है. घटना के अनावरण के लिए चार टीमें लगा दी गईं हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप