अमेठीः जिले में एक गर्भवती महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. फुरसतगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक सनकी आशिक ने अपनी ही शादीशुदा प्रेमिका को सरिया से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल कर रही है.
-
#amethipolice थानाक्षेत्र फुरसतगंज के ग्राम पूरे राजा पुरवा में 32 वर्षीय एक महिला की हत्या की सूचना पर पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर थाना फुरसतगंज पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी हेतु टीमों के गठन के संबन्ध में #AddlSP_अमेठी द्वारा दी गई बाइट ।@Uppolice pic.twitter.com/Y45uf0R7vw
— AMETHI POLICE (@amethipolice) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#amethipolice थानाक्षेत्र फुरसतगंज के ग्राम पूरे राजा पुरवा में 32 वर्षीय एक महिला की हत्या की सूचना पर पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर थाना फुरसतगंज पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी हेतु टीमों के गठन के संबन्ध में #AddlSP_अमेठी द्वारा दी गई बाइट ।@Uppolice pic.twitter.com/Y45uf0R7vw
— AMETHI POLICE (@amethipolice) December 8, 2023#amethipolice थानाक्षेत्र फुरसतगंज के ग्राम पूरे राजा पुरवा में 32 वर्षीय एक महिला की हत्या की सूचना पर पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर थाना फुरसतगंज पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी हेतु टीमों के गठन के संबन्ध में #AddlSP_अमेठी द्वारा दी गई बाइट ।@Uppolice pic.twitter.com/Y45uf0R7vw
— AMETHI POLICE (@amethipolice) December 8, 2023
जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के निगोहा ग्राम पंचायत के पूरे राजा पूर्वी गांव में सुरेंद्र और पत्नी रिंकी (32) और 10 वर्षीय बेटी के साथ रहते हैं. ग्रामीणों की मानें तो गांव का ही हरिश्चंद्र सुरेंद्र के घर पर पिछले दो सालों से रहता था. जिसका सुरेंद्र की पत्नी रिंकी से अवैध संबंध चल रहा था. शुक्रवार सुबह रिंकी हरिशचंद्र खाना देने गई. इस दौरान किसी बात को लेकर हरिश्चंद्र और रिंकी में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि हरिश्चंद्र बगल में रखी लोहे की सरिया से रिंकी पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. जिससे रिंकी के सिर से काफी खून बह गया और मौके पर ही मौत हो गई.
रिंकी की बेटी दीपाली ने बताया कि पापा 10 बजे करीब कम पर चले गए थे. तभी दादा आए तो मम्मी ने उन्हें खाना दिया. दादा हरिशचंद्र ने खाना खाने से मना कर दिया. जिस पर मम्मी ने कहा खा लो तो वह क्रोधित हो गए और मम्मी को मारने लगे. उसने रोकने की कोशिश की तो कहा कि तुम्हें जान से मार देंगे. मम्मी को सरिया से मार-मार के मार डाला. बेटी दीपाली ने बताया कि उसकी मां गर्भवती थी.
वारदात के समय रिंकी का पति सुरेंद्र फुरसतगंज कस्बे में काम करने गया था. जब वारदात की सूचना मिली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. सुरेंद्र ने घर आकर देखा तब तक उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलते ही फुरसतगंज थाना प्रभारी अमरेंद्र सिंह अपनी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अजय कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार पहुंचकर मौके का जायजा लिया. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम को भेजा दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि सुरेंद्र की तहरीर पर आरोपी हरिश्चंद्र (50) केस दर्ज कर लिया गया है. टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश की जा रही है.