अमेठी: जिले में शनिवार को पहुंचे कांग्रेस नेता अजय राय ने रक्तदान किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश की पूर्व प्रधान मंत्री स्व इंदिरा गांधी ने कहा था कि मेरे खून का एक-एक कतरा इस देश के काम आएगा. उन्हीं के आदर्शों पर उनकी जयंती पर हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ रक्तदान कर रहे हैं. मेरे रक्त की एक-एक बूंद अमेठी वासियों के काम आएगी. वह स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान जिले में नए कारखाने न लगने पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधा.
अजय राय ने कहा की आज इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर हमारे कार्यकर्ताओं ने रक्त दान किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इंदिरा गांधी ने कहा था की मेरे खून का एक-एक कतरा देश के काम आएगा इसी को लेकर हमारे कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट किया है. हमारे खून का एक- क कतरा अमेठी की जनता के काम आएगा. उन्होंने आगे कहा कि अमेठी की जनता से आग्रह करता हूं कि जिस तरह गांधी परिवार ने अमेठी की जनता को बहुत कुछ दिया है, वह पूरी ताकत से उनका साथ दें.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि काशी में तो हम लोग प्रत्येक वर्ष स्व इंदिरा गांधी की जयंती मनाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मेरी एक सोच रही है कि जिस अमेठी और रायबरेली की धरती ने कांग्रेस को मजबूत किया है, मैं वहां की मिट्टी को नमन करता हूं.
निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सभी नेता मजबूती के साथ तैयारी कर रहे हैं. हम पूरी ताकत के साथ अमेठी में जीतेंगे. काशी भी जीतेंगे. निश्चित रूप से बेहतरीन परिणाम आएंगे. आने वाला समय निश्चित तौर से कांग्रेस का है. स्मृति ईरानी पर भी उन्होंने हमला बोला.
कहा कि क्या एक भी कारखाना लगा है. जो कारखाने चल रहे हैं वे भी बंदी की कगार पर हैं. जब तक कारखाने नहीं बनेंगे तो लोगों को नौकरी कैसे मिलेगी. हमारे बच्चों का विकास कैसे होगा? उन्होंने कहा कि जिस अस्पताल में रक्तदान कर रहे हैं वह कांग्रेस का बनाया हुआ है. सब कुछ कांग्रेस का बनाया हुआ है. कोई नया निर्माण नहीं हुआ है. सरकार ने कोई कारखाना नहीं लगाया है, विकास किस चिड़िया का नाम है, हमें बताएं.