अमेठीः यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के गढ़ रहे अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर जुबानी हमला किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का मतलब आतंकवाद को प्रेरित और प्रोत्साहित करना है. समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का मतलब पेशेवर माफियाओं को संरक्षण देने जैसा है. समाजवादी पार्टी को वोट देने का मतलब आने वाली पीढ़ी को बर्बाद करने जैसा है.
तिलोई विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मायंकेश्वर सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि अहमदाबाद आतंकी घटना में 56 लोग मारे गए थे. सीरियल ब्लास्ट में अहमदाबाद कोर्ट ने 38 आतंकियों को फांसी की सजा दी है. 11 आतंकी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. ये जो आतंकवादियों को फांसी और आजीवन कारावास की सजा हुई है. उसमे से 9 आतंकी का सम्बन्ध उत्तर प्रदेश से है. 9 में से 7 का सम्बन्ध आजमगढ़ से है और उसमें से 1 समाजवादी पार्टी के प्रचारक का लड़का भी है.
सीएम योगी ने कहा कि बुलडोजर सड़क भी बनाता है, मेडिकल कॉलेज भी बनाता है और माफियाओं के घर से पैसा निकल सरकार के खजाने भी भरता है. जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आपके बीच में राजा मयंकेशवर को रहना था लेकिन चुनाव आयोग के कारण वो यहां उपस्थित नहीं हो सके. लेकिन वह आपके सारे कार्यक्रम को देख रहे हैं. आने वाली 27 तारीख को आप सब को एक शर्त पर मतदान करना है वह शर्त है पहले मतदान फिर जलपान.
उल्लेखनीय है कि अमेठी में आगामी 27 फरवरी को पांचवें चरण में चुनाव होना है. ऐसे में बीजेपी कांग्रेस सपा सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए अपील कर रही हैं. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जिले के सभी विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों को जिताने की अपील किया.