अमेठी: तीर्थ राज प्रयाग की पावन नगरी में गंगा नदी में नाव पर चिकन पार्टी को लेकर संत समाज में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में सगरा पीठाधीश्वर अभय चैतन्य मौनी महराज (Sagra Peethadheeshwar Abhay Chaitanya Mouni Maharaj) ने एतराज जताते हुए कहा है कि विश्व की सबसे पावन नगरी, जो हिंदुओ का पवित्र स्थल है, जहां गंगा नदी पर नाव में मुर्गा पार्टी हो रही है. यह देश के खिलाफ बड़ी साजिश है. मौनी स्वामी ने एक विशेष समुदाय पर आरोप लगाते कहा कि यह हिंदू धर्म के देवी देवताओं का खुलेआम अपमान करने की साजिश है. उन्होंने मामले में सरकार से दोषियों के विरुद्ध रासुका की कार्रवाई कर जेल भेजने की मांग की है.
मौनी स्वामी ने कहा कि इस तरह हिंदू देवी देवताओं का अपमान करना राष्ट्र द्रोहियों की सोच बनती जा रही है. आए दिन किसी ना किसी रूप में मठ मंदिर और पौराणिक स्थलों के बारे में अनाप शनाप बोल कर ये लोग हिंदू धर्म को अपमानित करते रहते है. मौनी स्वामी ने आगे कहा कि जो लोग इस तरीके का कृत्य कर रहे हैं. सरकार उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करे. उन्होंने यहां तक कहा कि मामले में दोषी लोगों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई कर मुकदमा लिख कर उन्हें जेल भेजा जाए. इन घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को कानून बनाने की आवश्यकता है ताकि हिंदू धर्म के बारे में इस तरह कृत्य करने वाले बोलने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो सके.
यह भी पढ़ें- देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं रोहिंग्या मुसलमान : संत राजू दास
मौनी स्वामी ने आगे कहा कि इसमें जिन राजनेताओं की संलिप्तता हो उनके खिलाफ की कठोर कार्रवाई हो. गौरतलब है कि विगत दिनों शोशल मीडिया पर नाव में हुक्का लिए हुए कुछ लोगों का एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में चिकन भी बन रहा है, जो कि प्रयागराज के दारागंज का बताया जा रहा है. फिलहाल ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.