अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे पर पहुंची. सलोन विधानसभा के कांटा गांव में 'दीदी आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनीं. स्मृति ईरानी का एक महीने के अंदर अपने संसदीय क्षेत्र में दूसरा दौरा था. इस दौरान अपने इस दौरे पर 16 करोड़ 58 लाख 76 हजार रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
अमेठी सांसद नहीं दीदी को चुना है...
- सांसद स्मृति ईरानी जगदीशपुर के कठौरा गांव में मुसाफिरखाना स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय का भूमि पूजन किया.
- वहीं 16 करोड़ 58 लाख 76 हजार रुपये की लागत से विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
- इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी की जनता ने 23 मई को अपना सांसद नहीं दीदी को चुना है.
- स्मृति ईरानी ने कहा कि सांसद का कर्तव्य होता है कि वह विधायक और प्रदेश सरकार के साथ मिलकर क्षेत्र में विकास योजनाओं का लागू करें.
- सांसद स्मृति ईरानी ने मंच से ही उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया.
सांसद बने अभी दो माह भी नहीं हुआ और 50 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हो चुका है. इससे पहले तिलोई वाले दौरे में 34 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ था.
-स्मृति ईरानी, सांसद, अमेठी