अमेठी: कोरोना वायरस के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया था. इसके बाद सरकार और प्रशासन लगातार जनता से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहा है.
कई जगह देखा गया कि लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, जिनसे पुलिस सख्ती से निपट रही है. कुछ लोग न तो लाॅकडाउन का पालन कर रहे हैं और न ही पुलिस की बात सुनने को तैयार हैं. ऐसे लोगों से अमेठी पुलिस भी अब सख्ती से निपट रही है.
अमेठी कोतवाली पुलिस ने लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर 11 लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है. पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी पीयूष कान्त राय ने कहा कि लगातार ये सूचनाएं मिल रही थीं कि कुछ लोग लाॅकडाउन का उल्लंघन करते हुए प्रतिदिन अपनी दुकानें खोलकर दुकानों पर भीड़ लगा रहे हैं.
इसकी सूचना पर छापेमारी करके 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दो दिन पहले ही अमेठी कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट खेल रहे 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था.
सीओ अमेठी पीयूष कांत राय ने बताया कि अमेठी पुलिस ने पहले भी 47 लोगों पर उल्लंघन की कार्रवाई की है. कुल 58 लोगों पर अमेठी पुलिस ने अब तक लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर उनपर मुकदमा पंजीकृत किया है.