अमेठी: मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के कुन्डा बाजार के पास बीती रात बारात से लौट रही कार आनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. कार में पांच लोग सवार थे. इस घटना में एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. मृत शिक्षक की पहचान शैलेंद्र पांडेय के रुप में हुई है. वह अपने गांव में डिग्री कॉलेज में शिक्षक थे. मृतक के दो बच्चों भी है. एक लड़का सार्थक 10 वर्ष और दूसरा एक महीने का है.
उधर दूसरी ओर घायलों को ग्रामीणों ने आनन-फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देख जिला चिकित्सालय सुलतानपुर रेफर कर दिया, उनका इलाज चल रहा है. इकसारा ग्रामवासी राम किशुन कश्यप के बेटे की बारात शनिवार को लखनऊ गयी थी. बाराती खाना-खाने के बाद देर रात निजी वाहन से अपने घर के लिए लौट रहे थे.
इसे भी पढ़ेंः भीषण हादसाः कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत और एक घायल
इकसारा प्रधान प्रतिनिधि मथुरा कश्यप, पूर्व प्रधान कुशबैरा प्रदीप सिंह, शिक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय, त्रिभुवन प्रजापति और बंटी मिश्रा के साथ अपनी कार से घर वापस लौट रहे थे. ग्रामवासियों और राहगीरों की मदद से कार में फंसे सभी को बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां शैलेन्द्र पाण्डेय को डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया.
बंटी मिश्रा और त्रिभुवन को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया. घायल मथुरा कश्यप और पूर्व प्रधान प्रदीप सिंह को इलाज के लिए पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप