अमेठी/प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test) के प्रथम पाली में एक अभ्यर्थी नकल करते पकड़ा गया. परीक्षा के दौरान बुदबुदाते हुए सुनने पर कक्ष निरीक्षक ने अभ्यर्थी की तलाशी ली तो कान में ब्लूटूथ डिवाइस मिला. इसके बाद पुलिस ब्लूटूथ को निकालने के लिए अभ्यर्थी को अस्पताल ले गई. पुलिस ने ब्लूटूथ उपकरण को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, प्रतापगढ़ में ब्लूटूथ से नकल करते हुए एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया है.
जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय शिव प्रताप इंटर कॉलेज में यूपी टीईटी परीक्षा के प्रथम पाली परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों द्वारा तलाशी ली जा रही थी. इसी दौरान एक अभ्यर्थी के पास ब्लूटूथ डिवाइस पाई गई. बताया जा रहा है कि ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए अभ्यर्थी नकल करने के फिराक में था. पकड़े युवक की पहचान गिरिजा पाठक निवासी बड़गांव थाना संग्राम पुर जनपद अमेठी के रूप में हुई है. ब्लूटूथ डिवाइस कान में इस तरह फिट किया गया था कि कोई पकड़ नहीं सके. पकड़े जाने के बाद अभ्यर्थी को सीएचसी ले जाकर ब्लूटूथ निकलवाया गया.
अस्पताल में डिवाइस उपकरण निकलते ही अभ्यर्थी फूट-फूट कर रोने लगा वहां मौजूद लोगों से हाथ जोड़कर खुद को बचाने की गुहार लगाई. उपजिलाधिकारी संजीव मौर्य ने बताया कि विद्यालय शिव प्रताप इंटर कॉलेज में यूपी टीईटी परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी की शक आधार पर तलाशी ली गई तो उसके कान में ब्लू टूथ डिवाइस मिला. डिवाइस निकलवाने सीएचसी भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें-पारदर्शिता के साथ हो टीईटी, परीक्षा देने के इच्छुक कोविड अभ्यर्थी को अलग रूम दिया जाए: सीएम योगी
गौरतलब है कि जिले में जीआईसी टीकरमाफी व जामो, जीजीआईसी गौरीगंज, मुसाफिरखाना, अमेठी व जामो के साथ इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज, आरआरपीजी कॉलेज, रणवीर इंटर कॉलेज रामनगर, रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज, मलिक मोहम्मद भारतीय इंटर कॉलेज जायस, शिव प्रताप इंटर कॉलेज अमेठी और एएच इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना में पहली पाली में टीईटी के 7006 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं.
सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष मिश्र ने बताया कि टीईटी परीक्षा की निगरानी के लिए सचिव के निर्देश पर तीन सचल दल गठित किये गए हैंय पहले सचल दल में डीआईओएस उदय प्रकाश मिश्र के साथ प्रतिमा यादव व परिक्रमा शंकर तो दूसरे सचल दल में बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक के साथ अरुण कुमार तिवारी व गरिमा यादव तथा तीसरे सचल दल में उनके साथ बीना विश्वकर्मा व अजय वर्मा नामित किए गए हैं.
दूसरे की जगह ब्लूटूथ से परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को पकड़ा
प्रतापगढ़ के मामला शहर के साकेत गर्ल्स इंटर कॉलेज में यूपी टीईटी के प्रथम पाली में विवेक कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहे अमरजीत मौर्या के ऊपर शक होने पर कक्ष निरीक्षक ने जांच की. तलाशी दौरान कान में लगा ब्लूटूथ डिवाइस मिला. पकड़ा गया अमरजीत मौर्या अंतु कोतवाली के कल्याणपुर का रहने वाला है और पड़ोसी गांव डंडवा का रहने वाले विवेक के स्थान पर पेपर दे रहा था. मुन्ना भाई ने बताया कि उसका सौदा 20 हज़ार रुपये में हुआ था.
इत्रनगरी में भी पकड़ा गया मुन्ना भाई
कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र स्थित महेंद्र नीलम जनता इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में शिक्षक पात्रता की परीक्षा दे रहे एक अभ्यर्थी को नकल करते पकड़ा गया. तलाशी के दौरान अभ्यर्थी के कान से ब्लूटूथ डिवाइस मिली है. साथ ही ब्लूटूथ को छिपाने के लिए अभ्यर्थी ने कानों को मफलर से ढक रखा था. पुलिस ने डॉक्टरों की मदद से ब्लूटूथ को कान से निकलवाया. अकेले बैठकर बात करने पर कक्ष निरीक्षक को शक हुआ था. पूछताछ में अभ्यर्थी ने अपना नाम उमर्दा के नैकापुर गांव निवासी आलोक कुमार बताया है. पुलिस ने अभ्यर्थी के पास से ब्लूटूथ डिवाइस, स्पीकर, सिम, बैट्री, पेन आदि उपकरण बरामद किए है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है