अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार से तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगी. सिंहपुर में आयोजित हो रहे किसान सम्मेलन में थोड़ी देर में प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण होगा. स्मृति ईरानी तिलोई तहसील के सिंहपुर पहुंची. जहां पर उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद किसान मेले और प्रदर्शनी का निरीक्षण किया.
स्मृति ईरानी ने इस दौरान कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल का बारीकी से निरीक्षण कर अनाज के दाने व कीटनाशक दवाओं के विषय में पूछताछ की. इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंची थी. मंत्री स्मृति ईरानी का 3 दिवसीय दौरा आज से है. तीन दिवसीय दौरे में स्मृति ईरानी अमेठी, सुलतानपुर, रायबरेली, महाराजगंज, जायेगी.