अमेठी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अमेठी जिले में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. जिले में पांचवे चरण के लिए 27 फरवरी को मतदान होना है. यहां सपा की हैट्रिक को रोकने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को अमेठी पहुंच रहे है. जहां जेपी नड्डा गौरीगंज और अमेठी विधानसभा में रैली को संबोधित करेंगे.
अमेठी में पांचवें चरण के लिए 27 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में सभी पार्टियों के समर्थक एवं प्रत्याशियों द्वारा प्रचार प्रसार तेज हो गया है. जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है जिले में बड़े नेताओं की रैली का भी कार्यक्रम निर्धारित होने लगा है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को अमेठी पहुंच रहे हैं. जहां वे गौरीगंज विधानसभा के रणंजय कॉलेज के सामने परिसर में एवं अमेठी विधानसभा के मुंशीगंज स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने मैदान में रैली को संबोधित करेंगे.
गौरीगंज विधानसभा से बीजेपी ने पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी को मैदान में उतारा है. अमेठी से पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजय सिंह को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोनों प्रत्याशियों के पक्ष में रैली को संबोधित करने आ रहे हैं. जहां कार्यक्रम को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता जोर-शोर से जुटे हुए हैं. वाहनों से रैली में भीड़ जुटाने के लिए प्रचार भी किया जा रहा है. वहीं, संगठन के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की अपील कर रहे हैं. बूथ स्तर से लेकर जिला अध्यक्ष तक अपने अध्यक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं.
भाजपा कार्यकर्ता भूपेंद्र मिश्रा ने बताया कि हम लोग गांव में जाकर बीजेपी की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ लोगों को रैली में पहुंचने के लिए कह कर रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों को सुनने के लिए हम लोग बहुत लालायित हैं. सभी कार्यकर्ता उनके विचारों को सुनकर उनके विचारों से प्रेरणा लेंगे.
विगत चुनाव परिणाम पर गौर करें तो 2012 और 2017 के चुनाव में गौरीगंज विधानसभा सीट से सपा को जीत मिली थी. जहां 2017 के चुनाव में मोदी के लहर के बावजूद गौरीगंज में समाजवादी पार्टी चुनाव जीत गई थी और राकेश प्रताप सिंह लगातार एक दशक से विधायक हैं. ऐसे में भाजपा हर हाल में गौरीगंज की सीट जीतना चाहती है. पिछले सम्मेलन में जेपी नड्डा ने भी भरी जनसभा से गौरीगंज सीट जीतने का आवाहन किया था. वहीं अमेठी विधानसभा सीट पर गायत्री प्रजापति 2012 के चुनाव में लगभग 5,000 वोटों से चुनाव हारे थे. इस बार बीजेपी के मुकाबले में गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महराजी देवी हैं. ऐसे में बीजेपी ने अमेठी से डॉक्टर संजय सिंह को कैंडिडेट बनाया है लिहाजा भाजपा किसी भी हालत में दोनों सीटों पर जीत चाहती है.
भाजपा जिला प्रवक्ता चंद्रमौली सिंह ने बताया कि शनिवार को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी आ रहे हैं जो गौरीगंज में चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी और अमेठी में डॉक्टर संजय सिंह के लिए समर्थन के लिए जनता से अपील करेंगे और रैली को संबोधित करेंगे. जिसके लिए तैयारियां जोरो पर है.
इसे भी पढे़ं- up assembly election : नड्डा का आगरा व बरेली दौरा, संगठनात्मक बैठकों पर जोर