ETV Bharat / state

वेतन न मिलने से नाराज आशा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी के मुख्य द्वार पर लगाया ताला - Health Center Jamo

अमेठी में में वेतन ना मिलने से नाराज आशा कार्यकर्ताओं (asha bahu workers) ने विरोध प्रदर्शन कर सीएचसी के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रही कार्यकर्ता का कहना है कि 5 महीने से वेतन व अन्य भुगतान नहीं हुआ है.

etv bharat
वेतन न मिलने से नाराज आशा बहू कार्यकर्ताओं ने सीएचसी के मुख्य द्वार पर लगाया ताला
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 7:40 PM IST

अमेठीः जनपद में विगत कई महीनों से वेतन न मिलने से नाराज आशा बहू कार्यकर्ताओं (asha bahu workers) सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जामो (community health center jamo) परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. अपनी मांगों के लेकर अक्रोशित आशा बहुओं ने सीएचसी के मुख्य द्वार में ताला जड़ दिया. प्रदर्शन के दौरान इलाज के लिए आए मरीज इधर उधर भटकने लगे. हंगामे को देखते हुए सीएचसी में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है.

स्वास्थ केंद्र जामों में शनिवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए आशा बहू कार्यकर्ताओं ने चाहे जो मजबूरी हो मेरी मांगे पूरी हो का नारा लगा रही थी. उनका आरोप था कि उन्हें विगत कई महीनों से वेतन नहीं मिला रहा है. धीरे धीरे प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जामो के मुख्य द्वार को बंद कर दिया. मुख्य द्वार बंद रहने से मरीजों और चिकित्सकों का आवागमन बंद हो गया. अस्पताल के अंदर डॉक्टर बैठे रहे. वहीं, इलाज के लिए दूर से आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. आंदोलन को उग्र देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती कर ताला खुलवा दिया गया है. जिससे आम लोगों का इलाज शुरू हो गया है.

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जामो में आशा बहू कार्यकर्ताओं ने ताला लगाने की बताई ये वजह..
प्रदर्शन कर रही आशा बहू कार्यकर्ता अनीता सिंह ने बताया कि हम लोगों का 5 महीने से वेतन व अन्य भुगतान नहीं हुआ है. इसके लिए अधीक्षक स्तर से व विभाग के अधिकारियों से कई बार हम लोग मांग कर चुके हैं. बार-बार हम लोगों की मांगे अनसुनी कर दी जाती है. लिहाजा हम लोगों को धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हम लोगों का संपूर्ण बकाया नहीं मिलता है तो हम लोग कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन जारी रखेंगे. वहीं एक अन्य प्रदर्शनकारी आशा बहू कार्यकर्ता ने बताया कि बार-बार हम लोग वेतन के भुगतान की मांग करते हैं. विभाग के अधिकारी हम लोगों की बातों को नहीं सुनते हैं. जब तक हम लोगों का संपूर्ण भुगतान नहीं होगा. तब तक हम लोग कार्य पर नहीं जाएंगे.सीएचसी के अधीक्षक डॉ. शैलेश गुप्ता ने बताया कि वेतन बकाया को लेकर आशा बहू प्रदर्शन कर रही हैं. अगले सप्ताह तक इन लोगों का वेतन का भुगतान करा दिया जाएगा. इसके लिए विभाग को सूचित कर दिया गया है. कामकाज प्रभावित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने से आम लोगों को समस्याएं हो रही हैं. इसके साथ-साथ सरकारी योजनाएं भी बाधित हो रही हैं.

यह भी पढ़ें-Reality Check: यहां CM योगी के आदेशों को लगा पलीता, ऑफिस के वक्त नदारद मिले अफसर

यह भी पढ़ें-बिहार में मारा गया आदमखोर बाघ, अब तक 9 लोगों की ले चुका था जान

अमेठीः जनपद में विगत कई महीनों से वेतन न मिलने से नाराज आशा बहू कार्यकर्ताओं (asha bahu workers) सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जामो (community health center jamo) परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. अपनी मांगों के लेकर अक्रोशित आशा बहुओं ने सीएचसी के मुख्य द्वार में ताला जड़ दिया. प्रदर्शन के दौरान इलाज के लिए आए मरीज इधर उधर भटकने लगे. हंगामे को देखते हुए सीएचसी में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है.

स्वास्थ केंद्र जामों में शनिवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए आशा बहू कार्यकर्ताओं ने चाहे जो मजबूरी हो मेरी मांगे पूरी हो का नारा लगा रही थी. उनका आरोप था कि उन्हें विगत कई महीनों से वेतन नहीं मिला रहा है. धीरे धीरे प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जामो के मुख्य द्वार को बंद कर दिया. मुख्य द्वार बंद रहने से मरीजों और चिकित्सकों का आवागमन बंद हो गया. अस्पताल के अंदर डॉक्टर बैठे रहे. वहीं, इलाज के लिए दूर से आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. आंदोलन को उग्र देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती कर ताला खुलवा दिया गया है. जिससे आम लोगों का इलाज शुरू हो गया है.

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जामो में आशा बहू कार्यकर्ताओं ने ताला लगाने की बताई ये वजह..
प्रदर्शन कर रही आशा बहू कार्यकर्ता अनीता सिंह ने बताया कि हम लोगों का 5 महीने से वेतन व अन्य भुगतान नहीं हुआ है. इसके लिए अधीक्षक स्तर से व विभाग के अधिकारियों से कई बार हम लोग मांग कर चुके हैं. बार-बार हम लोगों की मांगे अनसुनी कर दी जाती है. लिहाजा हम लोगों को धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हम लोगों का संपूर्ण बकाया नहीं मिलता है तो हम लोग कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन जारी रखेंगे. वहीं एक अन्य प्रदर्शनकारी आशा बहू कार्यकर्ता ने बताया कि बार-बार हम लोग वेतन के भुगतान की मांग करते हैं. विभाग के अधिकारी हम लोगों की बातों को नहीं सुनते हैं. जब तक हम लोगों का संपूर्ण भुगतान नहीं होगा. तब तक हम लोग कार्य पर नहीं जाएंगे.सीएचसी के अधीक्षक डॉ. शैलेश गुप्ता ने बताया कि वेतन बकाया को लेकर आशा बहू प्रदर्शन कर रही हैं. अगले सप्ताह तक इन लोगों का वेतन का भुगतान करा दिया जाएगा. इसके लिए विभाग को सूचित कर दिया गया है. कामकाज प्रभावित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने से आम लोगों को समस्याएं हो रही हैं. इसके साथ-साथ सरकारी योजनाएं भी बाधित हो रही हैं.

यह भी पढ़ें-Reality Check: यहां CM योगी के आदेशों को लगा पलीता, ऑफिस के वक्त नदारद मिले अफसर

यह भी पढ़ें-बिहार में मारा गया आदमखोर बाघ, अब तक 9 लोगों की ले चुका था जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.