अमेठीः जनपद में विगत कई महीनों से वेतन न मिलने से नाराज आशा बहू कार्यकर्ताओं (asha bahu workers) सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जामो (community health center jamo) परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. अपनी मांगों के लेकर अक्रोशित आशा बहुओं ने सीएचसी के मुख्य द्वार में ताला जड़ दिया. प्रदर्शन के दौरान इलाज के लिए आए मरीज इधर उधर भटकने लगे. हंगामे को देखते हुए सीएचसी में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है.
स्वास्थ केंद्र जामों में शनिवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए आशा बहू कार्यकर्ताओं ने चाहे जो मजबूरी हो मेरी मांगे पूरी हो का नारा लगा रही थी. उनका आरोप था कि उन्हें विगत कई महीनों से वेतन नहीं मिला रहा है. धीरे धीरे प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जामो के मुख्य द्वार को बंद कर दिया. मुख्य द्वार बंद रहने से मरीजों और चिकित्सकों का आवागमन बंद हो गया. अस्पताल के अंदर डॉक्टर बैठे रहे. वहीं, इलाज के लिए दूर से आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. आंदोलन को उग्र देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती कर ताला खुलवा दिया गया है. जिससे आम लोगों का इलाज शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें-Reality Check: यहां CM योगी के आदेशों को लगा पलीता, ऑफिस के वक्त नदारद मिले अफसर
यह भी पढ़ें-बिहार में मारा गया आदमखोर बाघ, अब तक 9 लोगों की ले चुका था जान