ETV Bharat / state

तीन चरणों के चुनाव में समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ हो चुका है: अनुप्रिया पटेल

अमेठी के विशेषरगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने कहा कि अब तक के तीन चरणों के चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ हो चुका है. उन्होंने कहा कि जब से यूपी में भाजपा और अपना दल गठबंधन की सरकार आई तब से यूपी में विकास की परियोजनाओं की झड़ी लग गई हैं.

etv bharat
अनुप्रिया पटेल
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 9:12 PM IST

अमेठी: अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) अमेठी विधानसभा सीट (Amethi assembly seat) से भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय सिंह के समर्थन में अमेठी पहुंची. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब तक के तीन चरणों के चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ हो चुका है.

अमेठी के विशेषरगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एनडीए सरकार ने यूपी में गरीबों और पिछड़ों को योजनाओं का लाभ दिया है. एनडीए की केंद्र और राज्य सरकार ने आम आदमी की भावना को दिल में रखकर काम करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि जब से यूपी में भाजपा और अपना दल गठबंधन की सरकार आई तब से यूपी में विकास की परियोजनाओं की झड़ी लग गई हैं. मोदी और योगी सरकार ने आम आदमी को पीने का पानी, शौचालय और आवास देने का काम किया है. अब यूपी को एम्स मिल चुका है.

अनुप्रिया पटेल

भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपना दल ने डॉ. संजय सिंह को अपना प्रतिनिधि बनाया है. कमल के सामने का बटन दबाकर इन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं. 27 फरवरी को डॉ. संजय सिंह बड़ी जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि डॉ. संजय सिंह का जनता के प्रति जो भाव है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, वो कम है. वह अपना दल और उनके समाज के लिए उच्च विचार रखने वाले हैं.

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय सिंह ने अनुप्रिया पटेल का आभार व्यक्त करते हुए अपना दल के संस्थापक सोने लाल पटेल जी के साथ बिताए समय और उनकी यादों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उनके विचार बहुत ऊंचे थे. वह हर समय अपने समाज के विकास के बारे में चिंतन किया करते थे. उन्होंने कहा कि आज देश को आवश्यकता भाजपा की है. जो सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास को संकल्पबद्ध है. आप हमारे परिवार के अंग हैं. मैंने आज तक किसी से उसकी विरादरी नहीं पूछी.

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव की जनसभा में टूटा सुरक्षा घेरा, सपा नेताओं और पुलिस में नोकझोंक

वहीं, डॉ. संजय सिंह ने कहा कि आज कोई पिछडा नहीं है, कोई अगड़ा नहीं है. संवैधानिक व्यवस्था में सबको एक मत का अधिकार है. प्रधानमंत्री और अनुप्रिया इसी कोशिश में हैं कि भारत सबसे आगे रहे. जब हम बेटियों की शादी करते हैं, तो देखते हैं कि लड़का कोई नशा तो नहीं करता, उसकी योग्यता क्या है? आपको यह सोचना होगा कि अमेठी की बहू बेटियां किसके जनप्रतिनिधि रहते सुरक्षित रहेंगी. उन्होंने ने कहा कि मैं आपका टेस्टेड और ट्रस्टेड उम्मीदवार हूं. इस बार अमेठी की जनता अपना ही 85 का रिकॉर्ड तोड़ेगी और वही कह रही है कि अबकी बार डेढ़ लाख पार.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अमेठी: अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) अमेठी विधानसभा सीट (Amethi assembly seat) से भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय सिंह के समर्थन में अमेठी पहुंची. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब तक के तीन चरणों के चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ हो चुका है.

अमेठी के विशेषरगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एनडीए सरकार ने यूपी में गरीबों और पिछड़ों को योजनाओं का लाभ दिया है. एनडीए की केंद्र और राज्य सरकार ने आम आदमी की भावना को दिल में रखकर काम करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि जब से यूपी में भाजपा और अपना दल गठबंधन की सरकार आई तब से यूपी में विकास की परियोजनाओं की झड़ी लग गई हैं. मोदी और योगी सरकार ने आम आदमी को पीने का पानी, शौचालय और आवास देने का काम किया है. अब यूपी को एम्स मिल चुका है.

अनुप्रिया पटेल

भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपना दल ने डॉ. संजय सिंह को अपना प्रतिनिधि बनाया है. कमल के सामने का बटन दबाकर इन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं. 27 फरवरी को डॉ. संजय सिंह बड़ी जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि डॉ. संजय सिंह का जनता के प्रति जो भाव है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, वो कम है. वह अपना दल और उनके समाज के लिए उच्च विचार रखने वाले हैं.

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय सिंह ने अनुप्रिया पटेल का आभार व्यक्त करते हुए अपना दल के संस्थापक सोने लाल पटेल जी के साथ बिताए समय और उनकी यादों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उनके विचार बहुत ऊंचे थे. वह हर समय अपने समाज के विकास के बारे में चिंतन किया करते थे. उन्होंने कहा कि आज देश को आवश्यकता भाजपा की है. जो सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास को संकल्पबद्ध है. आप हमारे परिवार के अंग हैं. मैंने आज तक किसी से उसकी विरादरी नहीं पूछी.

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव की जनसभा में टूटा सुरक्षा घेरा, सपा नेताओं और पुलिस में नोकझोंक

वहीं, डॉ. संजय सिंह ने कहा कि आज कोई पिछडा नहीं है, कोई अगड़ा नहीं है. संवैधानिक व्यवस्था में सबको एक मत का अधिकार है. प्रधानमंत्री और अनुप्रिया इसी कोशिश में हैं कि भारत सबसे आगे रहे. जब हम बेटियों की शादी करते हैं, तो देखते हैं कि लड़का कोई नशा तो नहीं करता, उसकी योग्यता क्या है? आपको यह सोचना होगा कि अमेठी की बहू बेटियां किसके जनप्रतिनिधि रहते सुरक्षित रहेंगी. उन्होंने ने कहा कि मैं आपका टेस्टेड और ट्रस्टेड उम्मीदवार हूं. इस बार अमेठी की जनता अपना ही 85 का रिकॉर्ड तोड़ेगी और वही कह रही है कि अबकी बार डेढ़ लाख पार.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.