अमेठी: सड़क न बनने से नाराज ग्रामीणों ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बहिष्कार का ऐलान किया है. विधानसभा क्षेत्र जगदीशपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा विकास की किरण न पहुंचने से ग्रामीण अपनी आवाज को पुरजोर तरीके से उठाने लगे हैं. 3 गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. गौरतलब है कि जगदीश पुर विधानसभा भाजपा विधायक और राज्यमंत्री सुरेश पासी का क्षेत्र है.
जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के जनापुर में ग्रामीणों द्वारा बोर्ड लगाया गया है कि गांव के लिए सड़क नहीं तो वोट नहीं. यहां ग्रामीणों द्वारा सड़क बनाने की मांग की जा रही है. ग्रामीण बता रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी सहित राज्य मंत्री सुरेश पासी से सड़क की मांग लंबे समय से की जा रही है. जिसे लेकर कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया. जिसके बाद अब चुनाव में हम सभी ग्रामीणों ने गांव में वोट मांगने आने वाले नेता मंत्री व जनप्रतिनिधियों के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. अगर इनके द्वारा किए गए वादे के अनुसार गांव में अगर सड़क नहीं बनती है तो फिर गांव में इन्हें आने नहीं दिया जाएगा और ग्रामीण वोट का बहिष्कार करेंगे. जिसके लिए बोर्ड लगाया गया है.
ग्रामीण सलमान जाफरी कहते हैं कि पिछले कई सालों से हमारे गांव की सड़क बेहद खराब है. इसके बारे में कई बार नेताओं से बात भी की गई, लेकिन सड़क नहीं बनी. अब जब चुनाव आ गया है तो हम ग्रामीणों ने आगामी चुनाव मे वोट न देने का निर्णय लिया है और सभी प्रत्याशियों के बहिष्कार का ऐलान किया है.
इसे भी पढे़ं- आईआईटी कानपुर के स्किल सेंटर में ग्रामीण सीखेंगे उद्यमिता...पढ़िए पूरी खबर