अमेठी: विकासखंड मुसाफिरखाना के भनौली गांव में मूसा रज़ा और हसनैन हैदर की अगुवाई में प्रतिदिन आसपास के ज़रूरतमंद लोगों को राशन, सब्जी, तेल, नमक आदि चीजे वितरित की जा रही है. पिछले तीन दिनों से लगातार मूसा रज़ा और हसनैन हैदर करीब 100 से 150 परिवारों को ये सामान बांट रहे हैं. संकट के इस दौर में अपनी ज़रूरत के सामान पाकर लोग इनको दुआएं दे रहे हैं.
दिहाडी़ मजदूरों का सहारा बने दो युवक
दोनों युवकों ने बताया, कि गांव में ज़्यादातर लोग ऐसे हैं जो दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते हैं. लॉकडाउन के चलते ना ही इनके पास कोई काम है और ना ही कमाने का कोई साधन. ऐसे में उन्हें इन लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है. वो चाहते हैं, कि उनके आस-पास कोई भी भूखा ना सोए. इतना ही नहीं, ये लोगों से प्रधानमंत्री द्वारा किए गए लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील कर रहे हैं और लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है. ऐसे में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए अमेठी जिला प्रशासन की तरफ से भी पहल की जा रही है. तमाम समाजसेवी संस्थाएं, राजनीतिक पार्टियां, व्यापार मंडल और आम नागरिक भी ज़रूरतमंदों की मदद कर रहें हैं. ये लोग अपने-अपने तरीके से चिन्हित कर लोगों के पास पहुंचकर उनको ज़रूरत के सामान मुहैया करा रहे हैं.