अमेठी: जिले की दो महिलाओं द्वारा विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास किए जाने के बाद अमेठी पुलिस एक्शन में आई. इसके बाद जामू पुलिस ने मुख्य आरोपी अर्जुन साहू समेत सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जामू थाना क्षेत्र के उमरपुर पुलिया के पास से सभी की गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल अमेठी पुलिस ने चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.
पीड़ित महिला गुड़िया का कहना है कि वह अमेठी गांव के जमुआ गांव की रहने वाली है. जमीन को लेकर गांव के दबंग सुनील और उसके साथी मेरे साथ मारपीट करते हैं. दबंगों के खिलाफ पुलिस से भी शिकायत की है, लेकिन पुलिस से बार-बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है. इस मामले में सभी आरोपियों पर पीड़ित महिलाओं द्वारा धारा 166/20, 354, 323, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज कराया गया था, लेकिन जब कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने आत्मदाह का प्रयास किया.
महिला के आत्मदाह की खबर प्रकाश में आते ही प्रदेश सहित जनपद के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. शाम 9 बजे से 10. 30 तक वीडियो कांफ्रेंसिंग होती रही. इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में उच्चाधिकारियों ने प्रकरण के संबंध में जानकारी ली.
इस मामले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जा कर तहकीकात की, जिसके बाद इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ. ख्याति गर्ग के निर्देश पर एसआई प्रवीण कुमार सिंह ने साफिया की बेटी गुड़िया द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमें में वांछित चार आरोपियों अर्जुन पुत्र अलगू , सुनील पुत्र अलगू, राजकरन पुत्र बद्री प्रसाद और राममिलन पुत्र बद्री प्रसाद को उमरपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया.