ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर SP सख्त, अराजक तत्वों पर होगी कार्रवाई - अमेठी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह

अमेठी में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कोतवाली मुसाफिरखाना पहुंचकर कार्यों का निरीक्षण किया. पुलिस अधीक्षक ने पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा.

कोतवाली मुसाफिरखाना
कोतवाली मुसाफिरखाना
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 4:44 PM IST

अमेठी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मंगलवार को वार्षिक निरीक्षण में कोतवाली मुसाफिरखाना पहुंचे एसपी दिनेश सिंह ने पुलिस आवास, शस्त्रागार, रजिस्टर, लिपिक कक्ष आदि को देखा. इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव में सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

कोतवाली मुसाफिरखाना पहुंचे पुलिस अधीक्षक.
कोतवाली मुसाफिरखाना पहुंचे पुलिस अधीक्षक.

अराजक तत्वों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि प्रत्येक ग्रामसभा में अराजक तत्वों को चिह्नित कर उनकी सूची बनाई जाए. चुनाव को डिस्टर्ब करने वाले लोगों को चिह्नित किया जाएगा. पुलिस के मित्र और सहयोगी लोगों को भी चिह्नित किया जाएगा. प्रत्येक गांव में निरोधात्मक कार्रवाइयां की जाएंगी. इतना ही नहीं, अवैध शस्त्रों और अवैध शराब का व्यापार करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

लंबित मामलों को निपटाने के दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने पुलिस आवास और कोतवाली के कामकाज का निरीक्षण किया. पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान खामियों को दूर करने के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली प्रभारी परशुराम ओझा को लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के भी निर्देश दिए.

अमेठी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मंगलवार को वार्षिक निरीक्षण में कोतवाली मुसाफिरखाना पहुंचे एसपी दिनेश सिंह ने पुलिस आवास, शस्त्रागार, रजिस्टर, लिपिक कक्ष आदि को देखा. इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव में सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

कोतवाली मुसाफिरखाना पहुंचे पुलिस अधीक्षक.
कोतवाली मुसाफिरखाना पहुंचे पुलिस अधीक्षक.

अराजक तत्वों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि प्रत्येक ग्रामसभा में अराजक तत्वों को चिह्नित कर उनकी सूची बनाई जाए. चुनाव को डिस्टर्ब करने वाले लोगों को चिह्नित किया जाएगा. पुलिस के मित्र और सहयोगी लोगों को भी चिह्नित किया जाएगा. प्रत्येक गांव में निरोधात्मक कार्रवाइयां की जाएंगी. इतना ही नहीं, अवैध शस्त्रों और अवैध शराब का व्यापार करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

लंबित मामलों को निपटाने के दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने पुलिस आवास और कोतवाली के कामकाज का निरीक्षण किया. पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान खामियों को दूर करने के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली प्रभारी परशुराम ओझा को लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के भी निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.