अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर मरीज को फर्श पर लिटाकर ड्रिप चढ़ाया जा रहा है. वीडियो सीएचसी शुकुल बाजार का बताया जा रहा है. 3 दिन पहले प्रसूता का इलाज कुर्सी पर बैठा कर किया जा रहा था. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
घटना जिले के बाजार शुक्ल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है. जहां आज विभाग की बड़ी लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. यहां मरीज को स्वास्थ्य केंद्र में बेड तक मयस्सर नहीं हुआ बल्कि उसे फर्श पर ही लिटाकर ग्लूकोज चढ़ा दिया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि अभी 3 दिन पहले ही इसी स्वास्थ्य केंद्र में एक प्रसव पीड़ा से ग्रसित महिला की बेंच पर इलाज के लिए डॉक्टर का इलाज करने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसकी खबर समाचार पत्रों व न्यूज चैनलों पर प्रकाशित होने के कई घंटे बाद प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला का इलाज हो पाया था. यही नहीं इस सीएचसी में मरीजों को इस कड़ी और उमस भरी गर्मी में हवा तक नहीं मिलती. आखिर मिले भी तो कैसे जब पंखे ही नहीं हैं. ऐसे में मरीज के साथ आए परिजन को हाथ के पंखे का ही सहारा लेना पड़ता है.
वहीं पूरे मामले में जब एसीएमओ डॉ. नवीन मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है. जिसकी जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहां के अधीक्षक से जांच रिपोर्ट मांगी गई है. जैसे ही जो भी रिपोर्ट आती है वैसे ही कार्रवाई की जाएगी.
डॉक्टर के सीएचसी में न रहने के सवाल पर डॉ. नवीन मिश्रा ने कहा कि चाहे तो हम कार्रवाई कर सकते हैं, लेकिन जिले में पहले से ही डॉक्टर की कमी है तो ऐसे में कौन काम करेगा. फिलहाल जैसे ही जांच रिपोर्ट मिलती है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं- लखनऊ में महिला की मौत, मिशनरी अस्पताल पर लापरवाही के आरोप