अमेठी: जनपद में बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के उरेरमऊ स्थित एक व्यापारी ने 3 लाख रुपये के सामान की चोरी का आरोप लगाया है. व्यापारी का आरोप है कि स्थानीय थाने में इसकी कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिसके बाद व्यापारी ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री योगी से भी की.
क्षेत्राधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार पीड़ित विजय सिंह उरेरमऊ में हार्डवेयर व इलेक्ट्रिक की दुकान चलाता है. आरोप है कि बीते 4 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे हरख बहादुर सिंह पुत्र हौसला सिंह, कांति सिंह पत्नी हरख बहादुर सिंह, राजकुमारी पत्नी मान सिंह अपने 3-4 अज्ञात साथियों के साथ पहले सीसीटीवी कैमरे का तार काटा और फिर ताला तोड़कर उसकी दुकान से करीब 3 लाख का सामान लेकर फरार हो गए. वहीं, पीड़ित को इसकी सूचना फोन से मिली. पीड़ित जब दुकान पर पहुंचा तो शटर का ताला टूटा हुआ था और सामान गायब था, जिसके बाद पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय थाने में दी.
वहीं इस मामले में थाना अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों का पिछले 6 महीने से भवन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है, जो न्यायालय में विचाराधीन है. फिलहाल मामले में निरोधात्मक कार्यवाही की गई है और अन्य आरोपों की जांच की जा रही है.