अमेठीः जिले के जगदीशपुर क्षेत्र में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के पालपुर के पास बाइक सवार जीजा-साले को रौंद दिया. वहीं, इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की जीजा-साले समेत 3 को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. वहां इलाज के दौरान जीजा-साले की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य की हालत स्थिर बनी हुई है. हादसे की जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. आरोपी चालक की तलाश जारी है.
एसएचओ राकेश सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को पालपुर के पास सड़क के किनारे अपने साथियों का इंतजार कर रहे बाइक सवार युवकों को अज्ञात कार रौंदते हुए चलीगई. तीनों युवक बारात में शामिल होने जा रहे थे. हादसे में बाराबंकी के नारायण (45 वर्ष) और कमरौली के सौना ग्राम के श्यामू (22 वर्ष) समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर भिजवाया. वहां चिकित्सकों ने नारायण और श्यामू को मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक अन्य घायल युवक का इलाज चल रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. टीम अज्ञात वाहन चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
श्यामू के भाई रामू ने बताया, 'हम लोग बारात जा रहे थे. हमारे कुछ साथी पीछे छूट गए थे. उनका इंतजार करने के लिए सड़क के किनारे बाइक खड़ी करके हम लोग इंतजार कर रहे थे. इतने में एक कार आई जो खंभे से टकराते हुए हमारे भाई और जीजा को रौंदते हुए आगे निकल गई. जब इन्हें हम लोग अस्पताल लेकर गये, तो हमारे भाई और जीजा की मृत्यु हो गई थी. हमारा एक अन्य साथी घायल है. उसका इलाज चल रहा है. हमें न्याय चाहिए.'
ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी में मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस