ETV Bharat / state

देशी असलहे पर विदेशी टैग लगाकर करते थे तस्करी, गिरफ्तार - अमेठी पुलिस

अमेठी में पुलिस ने 6 अंतर्जनपदीय अवैध असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध असलहे बरामद किए हैं. आरोपी असलहों पर विदेशी टैग लगाकर अच्छी कीमत पर बेचते थे.

पुलिस ने 6 तस्करों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 6 तस्करों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 7:44 PM IST

अमेठी: मोहनगंज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 6 अंतर्जनपदीय अवैध असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र और कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने इन अभियुक्तों को राजामऊ पुलिया के पास से रात में गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि ये अभियुक्त अवैध असलहों पर विदेशी टैग लगाकर अच्छी कीमत में उसे बेचते थे. पुलिस के मुताबिक, ये लोग अवैध शस्त्रों की तस्करी कर रहे थे. अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

विदेशी टैग लगाकर बेचते थे अवैध असलहे
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चार पहिया वाहन पर 6 अवैध असलहा तस्कर जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने उनको राजामऊ पुलिया के पास से धर दबोचा. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक-एक तमंचा और 315 बोर का एक-एक कारतूस बरामद किया. इतना ही नहीं अभियुक्त प्रेमचन्द की निशानदेही पर कार की सीट के नीचे से 315 बोर के दो तमंचे और 32 बोर के दो पिस्टल और 32 बोर की मैगजीन बरामद हुई. अभियुक्तों के खिलाफ मोहनगंज पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही रही है.

बिहार में भी दर्ज है तस्करी का मुकदमा
पूछताछ में सभी अभियुक्तों ने बताया कि बरामद असलहे और कारतूस उन्होंने रायबरेली जिले में रतापुर चौराहे के पास किसी अनजान व्यक्ति से खरीदे थे. उन्होंने बताया कि असलहों पर वे विदेशी टैग लगाकर अच्छी कीमत पर बेचते हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त प्रेमचंद के खिलाफ बिहार में भी असलहा तस्करी का मुकदमा दर्ज है. फिलहाल पुलिस सभी अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.